शासकीय महाविद्यालय सिराली में व्याप्त शैक्षणिक एवं मूलभूत सुविधाओं की गंभीर समस्या

शेख अफरोज सिराली/शासकीय महाविद्यालय सिराली में व्याप्त शैक्षणिक एवं मूलभूत सुविधाओं की गंभीर समस्याओं को लेकर फुटकर व्यापारी संघ एवं जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), जिला हरदा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महाविद्यालय में वर्षों से चली आ रही अव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई है।


जयस पदाधिकारियों ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय सिराली लगभग 10 वर्षों से संचालित है, लेकिन आज तक यहां आवश्यक संसाधन, नियमित स्टाफ एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकीं। इसका सीधा प्रभाव ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल से आने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी शहरों के महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पाते, जिससे कई होनहार छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि महाविद्यालय में कॉमर्स विषय में आज तक एक भी व्याख्याता नियुक्त नहीं किया गया है, वहीं अर्थशास्त्र विषय में भी व्याख्याता का अभाव बना हुआ है। इसके अलावा मैथ्स एवं साइंस विषय अब तक प्रारंभ नहीं किए गए, जिससे विद्यार्थियों को अन्य महाविद्यालयों में भटकना पड़ रहा है।

संगठनों ने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कमजोर है। पर्याप्त चौकीदार एवं सुरक्षा कर्मियों के अभाव में न केवल सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता बनी हुई है।

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें—

महाविद्यालय में सभी रिक्त पदों पर शीघ्र व्याख्याताओं की नियुक्ति

कॉमर्स विषय में तत्काल व्याख्याता की पदस्थापना

अर्थशास्त्र विषय में व्याख्याता की नियुक्ति

मैथ्स एवं साइंस विषय शीघ्र प्रारंभ किए जाएं

कॉलेज परिसर की स्वच्छता हेतु कम से कम दो चौकीदारों की नियुक्ति

छात्र संख्या को देखते हुए दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता

कॉलेज प्रबंधन को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाए

जर्जर एवं ऊबड़-खाबड़ खेल मैदान को समतल कर विकसित किया जाए

जय आदिवासी युवा शक्ति एवं फुटकर व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो छात्र-छात्राओं के हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन पर फुटकर व्यापारी संघ, जय आदिवासी युवा शक्ति के पदाधिकारी, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर रहे व्यापारी संघ अध्यक्ष शेख असलम अशीष पवार शिवम सोनी आनंद शिंदा।Jays जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार,शैतान सिंह उईके जिला कोषाध्यक्ष , गोविन्द uikey ब्लॉक प्रभारी,चैन सिंह उईके वरिष्ठ jays कार्यकर्ता,महेश कुमार राजेश धुर्वे ,दशरथ uikey,देवीसिंह सेजकर,और कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य