शेख अफरोज/खिरकिया।मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्रानुसार तथा डाइट प्राचार्य हरदा एवं जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) जिला शिक्षा केंद्र हरदा श्री बलवंत पटेल के निर्देशानुसार शिक्षण सत्र 2025–26 के अंतर्गत विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास हेतु जन शिक्षा केंद्र स्तर पर विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी मेला दिनांक 26 दिसंबर 2025 को जन शिक्षा केंद्र पीएम श्री एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खिरकिया में आयोजित हुआ।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी खिरकिया श्री जयप्रकाश सोनी, संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रचना राय, विकासखंड एकेडमिक समन्वयक श्री जय नारायण कलम, एमआरसी श्रीमती महेश्वरी राठौर सहित मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों एवं प्रदर्शनों का उद्देश्य विकासखंड स्तर के लिए श्रेष्ठ मॉडलों का चयन करना था।
प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, पर्यावरण, इतिहास, भूगोल, राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन जैसे विषयों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायकों के निर्णय अनुसार विज्ञान विषय में माध्यमिक शाला नगावांमाल के छात्र चेतन भागीरथ द्वारा निर्मित “ऑटोमेटिक ब्रिज” मॉडल को प्रथम स्थान तथा पीएम श्री एकीकृत कन्या विद्यालय खिरकिया की छात्रा सुहाना दीपक दास द्वारा बनाए गए “फसलों का वर्गीकरण” मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
गणित विषय में पीएम श्री चौकड़ी की छात्रा नेहा संजय के “मैथ्स पार्क” मॉडल को प्रथम तथा पीएम श्री कन्या खिरकिया की जया शाह शाकिर के “मैथ्स पार्क” मॉडल को द्वितीय स्थान मिला। पर्यावरण विषय में माध्यमिक शाला नगावां के छात्र शिवनारायण अशोक के “हाउस मॉडल” को प्रथम एवं पूजा रेवाराम के “मोटा अनाज” मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इतिहास विषय में एकीकृत माध्यमिक शाला कुड़ावा की छात्रा जानवी जितेंद्र के “रुपए कॉइन” मॉडल को प्रथम तथा माध्यमिक शाला नगावांमाल की वनीता संतोष के “सिंधु से शिखर तक” मॉडल को द्वितीय स्थान मिला। भूगोल विषय में सांदीपनि विद्यालय खिरकिया की छात्रा पूर्वंशी राजेश के “ज्वालामुखी” मॉडल को प्रथम एवं माध्यमिक शाला धनवाड़ा की दिव्यांशी हरिराम के “हमारे पड़ोसी देश” मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन विषय में पीएम श्री कन्या खिरकिया की छात्रा अंतिमा रामनारायण के “भारत के पड़ोसी देश” मॉडल को प्रथम स्थान मिला।
सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लघु नाटिका में माध्यमिक शाला पोखरनी की छात्रा प्रीति ने “नारी सशक्तिकरण” विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेमिनार प्रतियोगिता में “प्लास्टिक प्रदूषण कम करना” विषय पर माध्यमिक शाला नगावांमाल की बबीता संतोष प्रथम रहीं। एकल गीत प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला पोखरनी की निधि महेंद्र ने स्वरचित स्थानीय गीत से प्रथम तथा नगावांमाल की पूजा रेवाराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी चयनित छात्र-छात्राओं को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने मॉडलों को पुनः प्रदर्शित करने हेतु सूचित किया गया। प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में मंजूषा आंजने, दीपिका राठौर, सुनील सोंधिया, शीतल बिरला, मधुलिका ठाकुर, प्रकाश पाचोले सहित अन्य विशेषज्ञों ने मॉडलों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं में जन शिक्षक आनंद कालकर, पवन शर्मा एवं देवेश शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
जन शिक्षा केंद्र पीएम श्री कन्या खिरकिया के अंतर्गत सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से यह प्रदर्शनी मेला अत्यंत सफल रहा और विद्यार्थियों की प्रतिभा, वैज्ञानिक सोच एवं सृजनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

