भ्रष्टाचार की हेट्रिक की तैयारी में नगर परिषद सिराली: मजदूर, गाय, वृक्ष के बाद अब मुर्दों की बारी!

 मुक्तिधाम भी नहीं रहा भ्रष्टाचार से मुक्त, निर्माण कार्य में घोर अनियमितताओं के आरोप


 शेख अफरोज सिराली। भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर पहले से ही विवादों में घिरी नगर परिषद सिराली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अब आरोप है कि नगर परिषद के अंतर्गत मुक्तिधाम में कराए जा रहे निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं रहे हैं। यहां चल रहे पेडी घाट निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग और मानकों की अनदेखी किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार मुक्तिधाम में लाखों रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आरोप है कि नाम मात्र की सीमेंट का उपयोग कर निर्माण कराया जा रहा है, जिससे  मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान कॉलम के लिए खोदे गए गड्ढों की गहराई भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। जहां गड्ढे अधिक गहराई तक खोदे जाने चाहिए थे, वहां केवल तीन से चार फीट तक ही खुदाई की गई है।


मंगलवार को मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए पहुंचे लोगों ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है और नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण में न तो उचित सामग्री का उपयोग हो रहा है और न ही गुणवत्ता की जांच की जा रही है।

आम जनता में इसको लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थान पर इस प्रकार का घटिया निर्माण निंदनीय है। उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

नगर परिषद से अपेक्षा की जा रही है कि वह मुक्तिधाम को भ्रष्टाचार से मुक्त रखते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या परेशानी से बचा जा सके।



 इनका कहना 

मुक्तिधाम में चल रहे निर्माण कार्य में अगर कहीं लापरवाही बरती जा रही है तो ठेकेदार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और मुक्तिधाम जैसे पवित्र स्थान पर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाएगा कल ही हमारी टीम जाकर जांच करेगी

श्याम बुचा ,उपाध्यक्ष नगर परिषद सिराली