सुशासन सप्ताह शिविर का आयोजन पटालदा में सम्पन्न, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग


शेख अफरोज हरदा पटालदा।मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण करना एवं अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा जारी किए गए कैलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत पटालदा में दिनांक 23 दिसंबर को सुशासन सप्ताह शिविर का सफल आयोजन किया गया।


इस शिविर में ग्राम पंचायत पटालदा के साथ-साथ ग्राम पंचायत सांवरी को भी सम्मिलित किया गया, जिससे दोनों पंचायतों के ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत पटालदा के सरपंच श्री गुलाब काजले द्वारा विधिवत रूप से सरस्वती पूजन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरपंच द्वारा सुशासन सप्ताह के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन देकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया गया।

शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर के दौरान राजस्व, पंचायत, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 51 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को नियमानुसार संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा, ताकि समय-सीमा में उनका निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

सुशासन सप्ताह शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना है, जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान गांव में ही हो सके। इस शिविर के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास योजना, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।

आयोजन के दौरान ग्राम पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा, हेमंत जगताप, कैलाश गार्गे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

ग्रामीणों ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। साथ ही एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं मिलने से समय एवं धन की बचत होती है।

अंत में सरपंच श्री गुलाब काजले ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन की भावना को साकार किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ और प्रशासन एवं जनता के बीच सेतु का कार्य करता नजर आया।