महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 12 में मतदाता सूची संशोधन कार्य संपन्न, दोहरे नाम हटाने और एंट्री सुधार पर हुई विशेष बैठक

शेख अफरोज खंडवा/महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 12 में गुरुवार को मतदाता सूची संशोधन एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वार्ड क्षेत्र के जिम्मेदार सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता सूची की स्क्रूटिनी (Scripting / Screening) की गई। इस दौरान मृत व्यक्तियों के नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टि वाले नामों को सूची से निकालने तथा शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से वक़्फ कमेटी जिला अध्यक्ष अकरम खान, सामाजिक कार्यकर्ता शेख मेहमूद, वार्ड प्रतिनिधि मुहम्मद सफ़ीक, नगर निगम अधिकारी राजेश गुप्ता, शिक्षक प्रतिनिधि कुमुद सर, वरिष्ठ नागरिक शुक्ला जी, महिला प्रतिनिधि संगीता बड़सर और सिला राठौर सहित कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वार्ड की मतदाता सूची का बारीकी से परीक्षण किया।

बैठक में कई नाम ऐसे पाए गए जो वर्षों पूर्व निधन होने के बाद भी सूची में दर्ज थे। इसके अलावा कुछ व्यक्तियों के नाम दो स्थानों पर या दो अलग-अलग पहचान में दर्ज पाए गए। इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति देते हुए निर्देशित किया कि:

✔ मृत व्यक्तियों के नाम तुरंत हटाए जाएं
✔ जिन मतदाताओं के नाम दो बार दर्ज हैं, उनका सत्यापन कर केवल एक नाम रखा जाए
✔ नए पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने की प्रक्रिया तेज की जाए
✔ पता, उम्र या विवरण में त्रुटि वाले नामों का सुधार जल्द किया जाए

इस दौरान वार्डवासियों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। नागरिकों ने कहा कि एक साफ़-सुथरी और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती की पहली शर्त है। इसलिए नगर निगम और सरकारी टीम को इस कार्य को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना चाहिए।

वहीं वक़्फ कमेटी जिला अध्यक्ष अकरम खान ने कहा—
"मतदाता सूची में सुधार होना बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न हो और मृत या फर्जी नामों के कारण लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल न उठें। यह कार्य सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि लोकतंत्र का आधार है।"

नगर निगम अधिकारी राजेश गुप्ता ने आश्वस्त किया कि सूची का अंतिम संस्करण पूरी जांच प्रक्रिया के बाद जारी किया जाएगा, जिसमें सभी संशोधन शामिल होंगे।

बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने वार्ड में जागरूकता अभियान चलाने और नागरिकों से सहयोग की अपील की, ताकि आगामी चुनावों में सही और वैध मतदाता सूची उपयोग में लाई जा सके।

Popular posts
जिले में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार गैर मान्यताधारी क्लीनिक सील
Image
व्यापक स्तर के भ्रष्टाचार जिसमें तीन बार 68 लाख रुपए की वसूली बनाई गई और फिर उसे 56000 कर दिया गया इसकी याचिका हाईकोर्ट जबलपुर में डाली गई
Image
मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने नियाज़ सेठ, खिरकिया में हुआ भव्य स्वागत समारोह
Image
“एक बगिया मां के नाम” योजना को मिलेगी रफ्तार मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए निर्देश, पात्र हितग्राहियों की शीघ्र पहचान का लक्ष्य
Image