सिराली नगर परिषद में अध्यक्ष का दूरदर्शी निर्णय — नई पीआईसी का गठन, सुशासन की दिशा में मजबूत कदम

शेख अफरोज सिराली (हरदा)। नगर परिषद सिराली में प्रशासनिक सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है। अध्यक्ष अनीता कैलाशचंद्र अग्रवाल ने नगर परिषद के सुचारू संचालन, पारदर्शिता और बेहतर जनसेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लेते हुए प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल (PIC) का पुनर्गठन किया है। म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत जारी यह आदेश स्थानीय प्रशासन में नई ऊर्जा व नई दिशा प्रदान करने वाला माना जा रहा है।

अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश क्रमांक 951/पी.आई.सी./न.प./2025, दिनांक 24 नवंबर 2025 के अनुसार नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों को उनके अनुभव, कार्यकुशलता, जनसंपर्क और पूर्व में किए गए कार्यों को देखते हुए विभिन्न विभागों का दायित्व सौंपा गया है। नई टीम का गठन अध्यक्ष की सूझबूझ, प्रशासनिक समझ और टीम के बीच सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाए रखने की क्षमता को दर्शाता है।


नई पीआईसी में दायित्व इस प्रकार—

1. श्रीमती माधवी पंकज गुप्ता

आवास, पर्यावरण, लोक निर्माण एवं जलकार्य समिति

— नगर की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी इनके भरोसे सौंपी गई है।

2 श्री मेहराज खान

खाद्य, नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति

नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण विभाग, जिनसे अब बेहतर कार्य की उम्मीद जताई जा रही है।

3. श्रीमती सुधा जितेंद्र मालवीय

राजस्व तथा बाजार समिति राजस्व संग्रह और बाजार प्रबंधन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अनुभव के आधार पर इनकी नियुक्ति की गई है।

4. श्री कालूराम सेजकर

शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण समिति

— समाज के सबसे महत्वपूर्ण वर्गों के विकास के लिए इन्हें जिम्मेदारी दी गई है।

5. श्री सचिन (श्याम) बूचा

पुनर्वास, नियोजन, विधि तथा सामान्य प्रशासन समिति

— प्रशासनिक कार्यों में संतुलन व कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।



पुरानी पीआईसी के सदस्य थे—

श्रीमती वंदना विक्रम राजपूत, पायल कुशवाहा, राहुल शाह, श्याम बूचा, नारायण बाके।इन सदस्यों के कार्यकाल के दौरान कई विकास कार्यों की नींव रखी गई थी, वहीं अब नई पीआईसी के रूप में परिषद को नई गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

अध्यक्ष का निर्णय—सूझबूझ, पारदर्शिता और संतुलन का उदाहरण

अध्यक्ष अनीता अग्रवाल द्वारा यह निर्णय न केवल परिषद के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे बदलते हालात, विकास की जरूरतों और प्रशासनिक तालमेल को समझते हुए प्रभावी टीमवर्क पर जोर दे रही हैं।

सूत्रों के अनुसार नई पीआईसी का गठन व्यापक विचार-विमर्श, जनहित और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। हर सदस्य की क्षमता, पूर्व अनुभव और क्षेत्रीय पकड़ के आधार पर विभागों का चयन किया गया है, जिससे निकट भविष्य में कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार देखने की उम्मीद है।

स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों का मानना है कि अध्यक्ष द्वारा लिया गया यह निर्णय शहर के विकास के लिए सकारात्मक असर डालेगा। नई टीम से अपेक्षा है कि वह सभी विभागों में जनहित को प्राथमिकता देते हुए बेहतर समन्वय के साथ काम करेगी।

सिराली नगर परिषद द्वारा जारी आदेश पंजी क्रमांक 952/पी.आई.सी./न.प./2025 के तहत संबंधित सदस्यों को सूचना भी भेज दी गई है, जिससे प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी और विधिसम्मत है।

अध्यक्ष अनीता अग्रवाल का यह कदम सिराली नगर परिषद में सुशासन, जवाबदेही और बेहतर प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नई पीआईसी से नगर परिषद में नई ऊर्जा, नया दृष्टिकोण और विकास कार्यों में गति लाने की उम्मीद बढ़ गई है। नगर की जनता अब अधिक पारदर्शी और प्रभावी प्रशासन की उम्मीद के साथ नई टीम की ओर आशाभरी नजरों से देख रही है।



Popular posts
मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने नियाज़ सेठ, खिरकिया में हुआ भव्य स्वागत समारोह
Image
लहाड़पुर माल में पिंडारा बिरादरी के प्रतिनिधियों ने स्कूल पहुँचकर BLO से ली SIR फॉर्म की जानकारी — 61% फॉर्म ऑनलाइन, शाम तक 70% होने की उम्मीद
Image
पीपल्या : कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा और प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ
Image
नगर गौरव दिवस : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सिराली में भव्य आयोजन
Image