पीपल्या : कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा और प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ


तरुण गौर विशेष संवाददाता हरदा हलचल/ ग्राम पीपल्या मकड़ाई में शुक्रवार को बड़केश्वर महादेव मंदिर पर भव्य श्रीमद भागवत कथा महापुराण एवं भगवान खेड़ापति हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना का आयोजन प्रारम्भ हुआ है। श्रीमद भागवत कथा प्राण का आयोजन दीवान किशोर सिंह राजपूत के द्वारा किया जा रहा है। कथा प्रारम्भ से पहले ग्राम के मुख्य मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसका ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया। श्रीमद भागवत कथा का वाचन स्थानीय कथा वाचक पंडित श्री नारायण जी उपाध्याय के मुखारविंद से किया जा रहा है।

खेड़ापति हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी



श्रीमद भागवत कथा महापुराण के साथ ही बड़केश्वर महादेव मंदिर में खेड़ापति भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है। जिसमें पंडित मधुसूदन उपाध्याय और अशोक उपाध्याय के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया जा रहा है। पहले दिन हनुमान जी की प्रतिमा का जलाधिवास किया गया है। 




कथा आयोजक दीवान किशोरसिंह राजपूत के द्वारा ही बड़केश्वर महादेव की स्थापना कराई गई थी। और अब खेड़ापति हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा भी उन्हीं के द्वारा कराई जा रही है। कथा आयोजक ने क्षेत्रवासियों से श्रीमद भागवत कथा महापुराण का श्रवण कर धर्मलाभ लेने का निवेदन किया है।