पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे....

शेख अफरोज हरदा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर जिला इकाई हरदा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जफर अंसारी एवं महासचिव अखिलेश बिल्लौरे एवं  प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पत्रकारों के हितों से जुड़ी छह प्रमुख मांगें शामिल की गईं। ज्ञापन सौंपते समय संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार समाज का सशक्त स्तंभ है, जो शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है, इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।





पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

संघ ने अपनी पहली मांग में प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने की आवश्यकता बताई। पत्रकारों का कहना है कि सच्चाई दिखाने वाले कलमकारों को लगातार उत्पीड़न और हमलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए सुरक्षा कानून अब समय की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि भोपाल के मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि, जिसे पूर्व सरकार ने वापस ले लिया था, उसे दोबारा पत्रकारों को लौटाया जाए।


पेंशन, स्वास्थ्य और सुविधा संबंधी सुझाव

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पत्रकार पेंशन योजना (श्रद्धा निधि योजना) में अधिमान्यता की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए और इसे आजीवन लागू किया जाए। इसके अलावा, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई।
साथ ही, पत्रकारों को टोल टैक्स से मुक्त करने तथा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क करने का सुझाव भी दिया गया।
संघ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इन मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करेंगे और प्रदेश के पत्रकारों के हित में सकारात्मक कदम उठाएंगे।

ज्ञापन सौपते समय जिले के सभी ब्लॉकों के पत्रकार साथी सहित कलेक्टर कार्यालय में संजय दुबे , शेख अफरोज फैयाज़ खान, मोहन गुर्जर, नौशाद खान,कपिल शर्मा,मुकेश दुबे, प्रशांत शर्मा, आनंद गौर,  विक्की शर्मा, सौरभ ओसले, मनीष पवार, डॉ रविंद्र कुशवाहा, सईद खान (मुन्ना पटेल ),संजय नामदेव, कीर्तन ओनकर, वसीम खान,सुनील मालाकार, मेहमूद चिस्ती, तरुण सराफ, अभिषेक दमाड़े आदि समस्त जिले के पत्रकार शामिल थे।