राजेंद्र सिंह के प्रदेश मंत्री बनने से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष
राजेंद्र सिंह के प्रदेश मंत्री बनने से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष 
सिराली.विगत दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की कार्यकारणी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा घोषित की गई जिसमें हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र  के किसान परिवार में जन्मे राजेंद्र सिंह राजपूत निवास बावड़ियां को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश मंत्री नियुक्त होने पर जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है उनकी नियुक्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह,पूर्व विधायक संजय शाह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह सोलंकी,भाजपा मंडल अध्यक्ष एड अनिल राजपूत, पहटकला मंडल अध्यक्ष लड्डू पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,मनीष मागुल्ले,गोपाल सोनी ,पदम पटेल,धर्मेंद्र सिंदा,कमल कौशिक,गंगा पटेल,वेदप्रकाश शर्मा,राजा अग्रवाल, सोनू पटेल,भोला कुशवाह,नारायण बांके,सुनील सोनेर,राहुल शाह,सुनील पटेल,जितेंद मालवीय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी पंकज गुप्ता,सुनील गौर,शिवदास गुर्जर,फजल मौहम्मद, रामकृष्ण लखौरे,असलम मंसूरी,बबली घावरी,मेराज खान,कालूराम सेजकर , यतिन अग्रवाल,विनय शर्मा,दुर्गादास गौर अडम,हरीश गंगराड़े, अमरदास पटेल,सतीश राजपूत,संजय दुबे,कैलाश मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय, मिंटू पटेल,सोनू उपाध्यय,गुड्डू रावत,बबलू मालवीय,सोनू रावत,राजू राजपूत,सुरेश मॉडर्न,गौरीशंकर दीक्षित,यशवंत घट्टया, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया एवं मोबाइल के माध्यम से बधाई प्रेषित की
Popular posts
नगर परिषद सिराली में विकास की रफ्तार तेज — मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत वार्ड 12-13 में सीसी रोड निर्माण कार्य जारी
Image
एनआरएलएम , बैंक और पुलिस विभाग में पूर्व की भांति फिर दबी ना रह जाए कि गई शिकायतें, 12 दिन बीते ,लेकिन अभी भी नही हुई ठोस कार्रवाई
नगर परिषद सिराली की बैठक 27 अक्टूबर को — कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Image
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मार्गदर्शन में चल रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियमों का पालन करने वालों को मिल रही सराहना ।
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image