टिमरनी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना टिमरनी क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि पुलिस अब चालान काटने के बजाय ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित कर रही है।
अभियान के दौरान जो वाहन चालक हेलमेट लगाकर या सीट बेल्ट बांधकर वाहन चला रहे हैं, उन्हें पुलिस टीम द्वारा फूल-माला पहनाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। यह देखकर आमजन भी खुश हैं और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश पूरे क्षेत्र में फैल रहा है। वहीं जो वाहन चालक बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पाए जा रहे हैं, उनके वाहन संबंधी दस्तावेजों की जांच कर उन्हें समझाइश दी जा रही है कि नियमों का पालन उनकी अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि “हमारा उद्देश्य लोगों को भयभीत करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस चाहती है कि त्योहार के इस मौसम में सभी सुरक्षित और खुश रहें। इस अभियान में उप निरीक्षक करपे तथा सहायक उप निरीक्षक हेरम पांडे सहित पुलिस टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। पुलिस जवान चौराहों पर रुक-रुक कर वाहनों की जांच कर रहे हैं और लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने इस ‘सम्मान अभियान’ की खुलकर सराहना की और कहा कि टिमरनी पुलिस का यह कदम लोगों के दिलों में पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित कर रहा है।

