सिराली। नगर परिषद सिराली में 27 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे परिषद की नियमित बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक नगर परिषद कार्यालय के सभागार में होगी। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) द्वारा सभी पार्षदों को सूचना पत्र जारी किया गया है। बैठक को लेकर नगर परिषद में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस बार की बैठक में कई अहम प्रस्तावों और मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है, जिनमें नगर के विकास कार्यों से लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं तक के विषय शामिल हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि यह बैठक परिषद अध्यक्ष महोदय की अनुमति एवं आदेशानुसार बुलाई गई है, जिसमें सभी पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर प्रस्ताव पारित करने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। नगर परिषद इस राष्ट्रीय स्तर के अभियान के समर्थन में औपचारिक प्रस्ताव पारित करने जा रही है, जिससे केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय निकायों की राय दर्ज की जा सके।
इसके साथ ही, बैठक में GST दरों में ऐतिहासिक कमी को लेकर एक प्रशंसात्मक प्रस्ताव पारित करने की भी संभावना है। नगर परिषद का मानना है कि GST में की गई दरों की कटौती से न केवल आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और बाजार में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
बैठक के एजेंडे में तीसरा महत्वपूर्ण विषय धान्यागार एवं अन्नमित्र मार्ट स्थापना से जुड़ा है। नगर परिषद क्षेत्र में सस्ते दामों पर अनाज और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘अन्नमित्र मार्ट’ की स्थापना का प्रस्ताव लाया जाएगा। परिषद का उद्देश्य है कि इससे नगर के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
बैठक में एक और प्रमुख विषय ग्राम पंचायत सचिव हरिओम गौर के संबंध में उठाया जाएगा। गौर वर्तमान में नगर परिषद में पदस्थ हैं, लेकिन पार्षदों की ओर से उन्हें उनके मूल विभाग — ग्राम पंचायत — में वापस भेजने की मांग की गई है। पार्षदों का आरोप है कि हरिओम गौर द्वारा गौशाला से संबंधित लेनदेन में अनियमितताएँ की गई हैं, जिसके चलते उनके कार्य पर सवाल उठे हैं। हाल ही में नगर परिषद के कई पार्षदों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर हरिओम गौर को नगर परिषद के कार्य से मुक्त कर उनके मूल पद पर वापस भेजने की मांग की थी।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गौशाला संचालन से संबंधित आर्थिक गतिविधियों में पारदर्शिता नहीं रखी गई तथा भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं। इस विषय पर पार्षदों की ओर से परिषद में तीखी चर्चा होने की संभावना है। परिषद के कई सदस्य यह भी चाहते हैं कि इस मुद्दे पर स्पष्ट जांच रिपोर्ट तैयार की जाए और भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचने के लिए सख्त कार्यप्रणाली अपनाई जाए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि सभी पार्षदों को समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि कई प्रस्तावों पर सामूहिक निर्णय लिया जाना है। बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद पायल कुशवाह, रेखा बैंक, सुलोचना गुर्जर, वंदना राजपूत, सुधा मालवीय, मेराज खान और राहुल शाह सहित अन्य सभी पार्षदों की उपस्थिति अपेक्षित है।
परिषद सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में नगर के विकास, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। नगरवासियों की अपेक्षा है कि परिषद इन मुद्दों पर ठोस निर्णय लेकर शहर के विकास को नई दिशा देगी।