शेख अफरोज सिराली। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) के तहत नगर परिषद सिराली में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 12 और 13 में साईं निकेतन स्कूल से मुहाड़िया रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह कार्य मानस कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी लागत ₹63.86 लाख बताई गई है। सड़क निर्माण पूरा होने पर वार्डवासियों को आवागमन की बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाशचंद्र अग्रवाल ने निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता, सामग्री और कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अध्यक्ष ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क नगर की प्रमुख सड़कों में से एक है, इसलिए मजबूती और टिकाऊपन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के समय मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयंत वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी लेते हुए कहा कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार और तय समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने मानस कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सड़क की ढाल (स्लोप) और जल निकासी व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी श्री हरिओम गौर और श्री रविंद्र चाबड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने निर्माण स्थल पर उपयोग की जा रही सीमेंट, गिट्टी और लोहे की गुणवत्ता की जांच की। परिषद अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड के नागरिकों ने भी अध्यक्ष के निरीक्षण का स्वागत किया और कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए लंबे समय से आवश्यक थी। बरसात के दिनों में पुराने रास्ते पर गड्ढे और कीचड़ के कारण आवाजाही में कठिनाई होती थी। सड़क बनने से न केवल आम नागरिकों बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और वाहनों की आवाजाही में भी काफी सुधार आएगा।
अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना का उद्देश्य नगरों में मजबूत आधारभूत सुविधाएं विकसित करना है। सिराली नगर परिषद इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “नगर परिषद की प्राथमिकता जनता को गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि सिराली नगर सुंदर, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बने।”
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयंत वर्मा ने बताया कि कार्य की निरंतर निगरानी की जा रही है और निर्माण पूरा होने के बाद सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और गुणवत्ता पर निगरानी बनाए रखें।
इस निरीक्षण के साथ ही नगर में विकास कार्यों के प्रति प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शिता का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है। सिराली नगर परिषद द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास निश्चित ही नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
