नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी

नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी

हरदा।
जिले के सिराली क्षेत्र के नहाली कला गांव में रहने वाली रुक्मिणी बाई पति ज्वाला प्रसाद ने अपने नाबालिग बेटे और परिवार पर हुए हमले की गंभीर शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदा से की है। महिला का आरोप है कि 11 सितंबर 2025 को दर्ज किए गए आवेदन पर अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि लगातार उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

रुक्मिणी बाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र भागवत प्रतिदिन नहाली से सिराली पढ़ाई करने के लिए आता-जाता है। घटना के दिन वह बाहर खेल रहा था, तभी चैन सिंह ,नाहर नामक व्यक्तियो ने उसे धक्का देकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सीने में चोट आई। शोर सुनकर जब रुक्मिणी बाई बेटे को बचाने पहुंचीं तो चैन सिंह ने उन्हें भी पकड़कर पटक दिया और पत्थर से कान एवं कंधे पर वार किए। गंभीर चोट लगने के बाद उन्होंने तत्काल सिराली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस उन्हें और उनके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली ले गई, जहां प्राथमिक उपचार हुआ।

पीड़िता का आरोप है कि इलाज के बाद जब वे घर लौटे, तो चैन सिंह, नंदू , नाहर, माखन , मुरली , जितेंद्र, मोहन ,राज, सावन सहित तीन महिलाएं – शांता बाई, राधा बाई और माया बाई – मिलकर उनके घर का गेट तोड़कर भीतर घुस आए। सभी ने गाली-गलौज करते हुए परिवार को धमकाया और घर की दीवारों व छत पर पत्थर बरसाए। और कहा कि "पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।" डर के माहौल में पीड़ित परिवार ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और बाद में महिला ने अपने पिता को बुलाकर स्थिति को संभाला।

रुक्मिणी बाई ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी समूह लगातार उनके परिवार से दुश्मनी रखता है। हाल ही में उन्होंने गांव की नाली में पानी को भी रोक दिया, जिससे पानी भरकर उनके घर के आसपास गंदगी फैल गई और रास्ता बंद हो गया। इससे न केवल परिवार को आने-जाने में कठिनाई हो रही है बल्कि घरेलू जीवन भी प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा उनके घर के पास लगे सरकारी बिजली पोल की लाइट भी बंद कर दी जाती है, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर डर का माहौल बनाया जाता है।

महिला का कहना है कि घटना के बाद से उनका बेटा मानसिक आघात में है और स्कूल नहीं जा पा रहा है। परिवार को आशंका है कि आरोपित कभी भी उसके ऊपर फिर से हमला कर सकते हैं। लगातार डर और धमकियों के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

रुक्मिणी बाई ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उनके परिवार की जान पर खतरा बना रहेगा। उन्होंने सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि उनका बेटा नियमित रूप से स्कूल जा सके और परिवार भयमुक्त जीवन जी सके।

पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद थाना पुलिस टालमटोल रवैया अपना रही है और प्रभावशाली आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। यही कारण है कि उन्होंने सीधे पुलिस अधीक्षक हरदा को आवेदन प्रस्तुत किया। अब देखना यह होगा कि एसपी स्तर से इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं और पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है।



Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image