ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ

दिनांक 20 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस सेवा केंद्र का उद्घाटन ग्राम पंचायत मोरगढ़ी के सरपंच माननीय श्री मिश्रीलाल कलमे ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर ग्रामीण अंचल से जुड़े अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपसरपंच किशोरीलाल, पंचायत सचिव रामनारायण राजपूत, सहायक नोडल अधिकारी रामभरोस भलावी, आशीष साकल्ले, गेंदा लाल गर्ग, सलीम खान, विजेश प्रकाश, शिवाराम सहित अनेक ग्रामीणजन – विजेंद्र, चंदर सिंह, अभिषेक एवं खुमान सिंह आदि की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बनाया। सरपंच मिश्रीलाल कलमे ने इस अवसर पर कहा कि आदि सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी, सेवा और सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।

इस आभियान में खिरकिया ब्लॉक और भी पंचायतों को  जोड़ा गया है। इसमें मौरगड़ी, छुरीखाल, भवरदी माल, जूनापानी, टेमलाबाड़ी, जटपुरा, सावलखेड़ा, रामटेक, कुकड़ापानी, सोनपुरा, भीमपुरा, चिकलपाट, कुंभीखेड़ा, गेनाठाना, जामुनिया खूर्द, कोथमी, घोड़ापाट, डाविया, आमाखाल, जामुनिया कला, जामूखो, पटाल्दा, झापनादेह, सांवरी, कालाकडू, नानी मकड़ाई, रिछाड़िया, नहालीकला, उमरी, भगवानपुरा, केवलारी, हसनपुरा, बड़नगर, नीमखेड़ा, नगावामाल सहित अनेक गाँव सम्मिलित किए गए हैं।

आदि सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आजीविका से जुड़ी सेवाओं का लाभ आसान तरीक़े से उपलब्ध कराना है। इससे ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को भटकने की बजाय सीधे जानकारी और सहयोग मिलेगा।

ग्रामीणों ने इस अवसर पर सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों का आभार जताया और इस पहल को गाँव के लिए एक नया अध्याय बताया। उनका कहना था कि इस प्रकार की पहलें न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाएंगी, बल्कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में आयोजित यह शुभारंभ समारोह इस बात का प्रतीक है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करते हैं, तो विकास की राह गाँव-गाँव तक पहुँचती है। आदि सेवा केंद्र न केवल एक संस्था है बल्कि यह ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।
Popular posts
नगर परिषद सिराली में विकास की रफ्तार तेज — मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत वार्ड 12-13 में सीसी रोड निर्माण कार्य जारी
Image
एनआरएलएम , बैंक और पुलिस विभाग में पूर्व की भांति फिर दबी ना रह जाए कि गई शिकायतें, 12 दिन बीते ,लेकिन अभी भी नही हुई ठोस कार्रवाई
नगर परिषद सिराली की बैठक 27 अक्टूबर को — कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Image
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मार्गदर्शन में चल रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियमों का पालन करने वालों को मिल रही सराहना ।
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image