आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील

आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील


सिराली (हरदा)।ग्राम पंचायत पिपलिया के सचिव प्रेम राठौर उर्फ सचिन के साथ हुई मारपीट और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल के मामले में आदर्श अहिरवार समाज संगठन सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने थाना सिराली पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी मनोहरी प्रजापति को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि बीते दिनों ग्राम पिपलिया के मनोहरी प्रजापति ने सचिव प्रेम राठौर पर जानलेवा हमला किया। घटना में सचिव को गंभीर चोटें आईं। इस दौरान आरोपी ने न सिर्फ अपमानजनक जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी दीं। आरोप है कि आरोपी ने सचिव से पैसे की मांग भी की और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लगातार धमकियां दीं।

आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि आरोपी मनोहरी प्रजापति आदतन अपराधी है। पूर्व में भी वह ग्राम पंचायत के अन्य सचिव के साथ मारपीट कर चुका है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन ने आरोप लगाया कि अपराध करने के बाद भी आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और सचिव को दोबारा जान से मारने की धमकी दे रहा है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आरोपी खुलेआम कह रहा है कि “पुलिस थाना भी मेरा कुछ नहीं कर सकता, वह मेरी जेब में है।” संगठन ने इसे कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बताया और कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आरोपी किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।

संगठन ने थाना प्रभारी से मांग की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि ग्राम पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो समाज संगठन को मजबूरन सामूहिक आंदोलन करना पड़ेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव की जिम्मेदारी सार्वजनिक कार्यों और योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करना है। ऐसे में सचिव पर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा का मुद्दा है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

सिराली थाना प्रभारी ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और दोषी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जेल भेजकर न्याय दिलाया जाए।

Popular posts
नगर परिषद सिराली में विकास की रफ्तार तेज — मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत वार्ड 12-13 में सीसी रोड निर्माण कार्य जारी
Image
नगर परिषद सिराली की बैठक 27 अक्टूबर को — कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Image
एनआरएलएम , बैंक और पुलिस विभाग में पूर्व की भांति फिर दबी ना रह जाए कि गई शिकायतें, 12 दिन बीते ,लेकिन अभी भी नही हुई ठोस कार्रवाई
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मार्गदर्शन में चल रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियमों का पालन करने वालों को मिल रही सराहना ।
Image
राजेंद्र सिंह के प्रदेश मंत्री बनने से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष
Image