खुदिया में भव्य बोल बम कावड़ यात्रा का स्वागत, सिराली फुटकर व्यापारियों ने विधायक से मिलकर उठाई समस्याएं
हरदा/सिराली, 4 अगस्त 2025 – संवाददाता
आज टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक आस्था और जनसमस्याओं से जुड़ी दो महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आईं। एक ओर जहां मकराई रियासत के राजा साहब माननीय श्री अभिजीत शाह जी के तत्वावधान में प्रातः 8 बजे बोल बम कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ, वहीं दूसरी ओर सिराली के फुटकर व्यापारी महासंघ ने उन्हीं से मुलाकात कर स्थानीय व्यापारिक समस्याओं पर संवाद किया।
खुदिया में कावड़ यात्रियों का स्वागत
भक्ति भाव से ओतप्रोत इस कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ शामिल हुए। यात्रा जब ग्राम खुदिया पहुंची, तो वहां फुटकर व्यापारी महासंघ, सिराली के अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
सेवा भावना के तहत यात्रियों को चाय, पानी और ताजे फलों का वितरण किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और सामाजिक समरसता की झलक दिखाई दी। इस स्वागत समारोह में मोहन कुशवाहा, महेंद्र मालवीय, शिवम सोनी, शरद गुप्ता, श्याम पटवा, बंधु नामदेव, पूनम कुशवाहा, महेश माझी, अनिल, अरुण, संतोष, बहादुर सिंह राजपूत व पुणे से आए मुकेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक से समस्याओं पर प्रतिनिधिमंडल की चर्चा
इसी दिन फुटकर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शेख असलम ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक अभिजीत शाह से भेंट कर सिराली हाट बाजार से जुड़ी व्यापारिक समस्याओं को उठाया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुखता से यह मुद्दा रखा कि नगर परिषद सिराली द्वारा फुटकर व्यापारियों से ₹20–₹30 प्रतिदिन की अवैध वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह अनुचित है और व्यापारियों की कमर तोड़ रही है।
इसके अतिरिक्त, हाट बाजार में पुलिस विभाग द्वारा बिना सीमांकन के लगाई गई लोहे की जाली को लेकर भी व्यापारियों ने आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की कि इस जाली को दो-चार फीट पीछे खिसकाया जाए ताकि व्यापारियों को दुकान लगाने में सुविधा हो और बाजार का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके।
विधायक शाह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर परिषद और पुलिस प्रशासन से चर्चा कर इन मुद्दों का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता है और वे इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे।
आज का दिन टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और संवाद का प्रतीक बनकर उभरा। एक ओर जहां भक्ति भावना से ओतप्रोत बोल बम यात्रा ने लोगों को एकजुट किया, वहीं दूसरी ओर व्यापारी वर्ग ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी समस्याएं रखकर समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की।