सिराली में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू, विद्या विहार के कालोनाइजर को नोटिस – बाकी पर कब होगी कार्रवाई?
हरदा, 7 अगस्त 2025 – सिराली नगर में अवैध कॉलोनी निर्माण और बिना अनुमति भूखंड विक्रय के मामलों को लेकर प्रशासन ने आखिरकार कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। विद्या विहार कॉलोनी में बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के कॉलोनी विकसित करने और जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराने पर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने कालोनाइजर रामकृष्ण एवं आनंदराम पिता रामनारायण गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जांच में सामने आया कि इस कॉलोनी में न तो पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं हैं, न ही आंतरिक सड़कें और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था। कई प्लॉटों में पानी जमा है जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इन गंभीर कमियों को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से विकास कार्यों पर रोक लगाते हुए कालोनाइजर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है। अनुपस्थित रहने की दशा में एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
हालांकि सवाल उठता है कि सिराली में विद्या विहार जैसी कई और कॉलोनियां भी बिना अनुमति के विकसित की जा चुकी हैं, जहाँ प्लॉट बेचे जा रहे हैं और लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। क्या प्रशासन अब उन पर भी इसी तरह सख्ती दिखाएगा? या यह कार्रवाई सिर्फ एक उदाहरण बनकर रह जाएगी?
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मांग की है कि सभी अवैध कॉलोनाइजरों पर एक समान कार्रवाई हो ताकि भविष्य में आम जनता की मेहनत की कमाई के साथ धोखा न हो।