फूटकर व्यापारी महासंघ ने विधायक अभिजीत शाह से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
फूटकर व्यापारी महासंघ ने विधायक अभिजीत शाह से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

सिराली। फूटकर व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने संघ अध्यक्ष शेख असलम के नेतृत्व में रविवार को माननीय विधायक श्री अभिजीत शाह जी से मुलाकात कर व्यापारियों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। इस मुलाकात में दो मुख्य मुद्दे सामने रखे गए— पुलिस लाइन में लगी जाली की समस्या तथा नगर परिषद द्वारा की जा रही बाजार वसूली।

संघ अध्यक्ष शेख असलम ने विस्तार से बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्र में लगी जाली की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, जिससे सुरक्षा और आवाजाही दोनों में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर माननीय विधायक अभिजीत शाह जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएमओ से फोन पर चर्चा की और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिराली थाना प्रभारी (टीआई) और गोस्वामी पटवारी से भी सीधे फोन पर बात कर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

*दूसरा महत्वपूर्ण विषय* नगर परिषद द्वारा बाजार क्षेत्र में की जा रही वसूली को लेकर रखा गया। व्यापारियों का कहना है कि इस वसूली से छोटे व्यापारी आर्थिक दबाव में आ रहे हैं। विधायक जी ने इस विषय पर भी गंभीरता दिखाई और आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हित में संतुलित एवं न्यायसंगत समाधान खोजा जाएगा।

इस अवसर पर फूटकर व्यापारी महासंघ की पूरी टीम मौजूद रही। उपस्थित पदाधिकारियों में संघ अध्यक्ष शेख असलम, उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, अशीष पवार, बंधु नामदेव, रामकृष्ण चौरा, संतोष, मीडिया प्रभारी शिवम सोनी, नागेश कुशवाह, रफीक खान, नूर, नवीन नामदेव, राकेश नामदेव, गुड्डा मालाकार, महेश, अनिल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

व्यापारी महासंघ ने विधायक जी के सकारात्मक रुख और त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास जताया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का ठोस समाधान सामने आएगा।
Popular posts
नगर परिषद सिराली में विकास की रफ्तार तेज — मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत वार्ड 12-13 में सीसी रोड निर्माण कार्य जारी
Image
नगर परिषद सिराली की बैठक 27 अक्टूबर को — कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Image
एनआरएलएम , बैंक और पुलिस विभाग में पूर्व की भांति फिर दबी ना रह जाए कि गई शिकायतें, 12 दिन बीते ,लेकिन अभी भी नही हुई ठोस कार्रवाई
पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार होंगी
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मार्गदर्शन में चल रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान, नियमों का पालन करने वालों को मिल रही सराहना ।
Image