अचानक क्यों बदल गई आपके फोन के कॉल और डायलर की सेटिंग ? क्या है वजह ?


शेख़ अफरोज/अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं तो हो सकता है कि आपके फोन की कॉल और डायलर सेटिंग्स में अचानक बदलाव हुआ हो। बिना किसी अपडेट या अलर्ट के हुए इस बदलाव को लेकर लोग परेशान हैं। सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।कई लोग सोशल मीडिया पर इस बदलाव के पीछे का कारण पूछ रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इसके पीछे की वजह से अनजान हैं। फोन में हुए इस बदलाव से कई एंड्रॉयड फोन यूजर्स चौंक गए हैं। अगर आपके फोन में भी यह बदलाव हुआ है तो आइए इसका कारण जानते हैं, साथ ही यह भी जानते हैं कि इस बदलाव को कैसे हटाएं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन में हुआ है जिनमें Google Phone App डायलर ऐप के रूप में सेट है। Google ने अपने Phone ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन लागू किया है, जो अब यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है। इस नए डिजाइन को खास तौर पर ज्यादा मॉडर्न, सिंपल और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऐप की नेविगेशन स्टाइल में देखने को मिल रहा है। आइए आपको एक-एक करके इन बदलाव के बारे में बताते हैं।
जानिए क्या क्या बदल गया...
नए बदलाव के बाद अब ऐप में तीन टैब हैं। जहां Favorites और Recents को मिलाकर Home टैब बना दिया गया है। इस Home टैब में आपकी कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी और ऊपर की ओर एक बार/कैरोसेल में आपके फेवरेट contacts नजर आएंगे। इससे बार-बार कॉन्टैक्ट्स सर्च करने की जरूरत खत्म हो जाएगी और आपकी जरूरी बातचीत को जल्दी एक्सेस किया जा सकेगा।
बदल गया Keypad सेक्शन...
Keypad सेक्शन को भी नया डिजाइन दिया गया है। पहले यह Floating Action Button के जरिए खुलता था, लेकिन अब यह ऐप का अलग टैब बन गया है। नंबर पैड अब गोल किनारों वाले डिजाइन में दिखता है, जिससे इंटरफेस और ज्यादा साफ दिखने लगा है। वहीं, Voicemail सेक्शन में बड़े बदलाव नहीं हुए हैं, बस इसकी लिस्ट स्टाइल को नया लुक दिया गया है।
Google ने Contacts सेक्शन को अब नए नेविगेशन ड्रॉअर में लाया है। इसे ऐप के सर्च फील्ड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इस ड्रॉअर में Contacts के अलावा Settings, Clear call history और Help & feedback ऑप्शनल दिया है। इसके साथ ही Incoming call स्क्रीन को भी नया रूप दिया गया है। अब कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए आपको हॉरिजॉन्टल स्वाइप या सिंगल टैप का ऑप्शन मिल रहा है। इसे आप Settings > Incoming call gesture से सेट कर सकते हैं।
In-call इंटरफेस में भी बदलाव...In-call 
इंटरफेस भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले बटन पिल-शेप में दिखाते देते हैं और जब आप उन्हें सेलेक्ट करते हैं तो यह राउंडेड रेक्टेंगल में चेंज हो जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि एंड कॉल बटन पहले से बड़ा कर दिया गया है, जिससे कॉल डिस्कनेक्ट करना और आसान हो गया है।
*इस नए फीचर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को तो यह बदलाव पसंद आ रहा है तो बहुत से लोग इसको लेकर तरह तरह की बातें कह रहे हैं। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह हो क्यों रहा है। इसका जवाब सिस्टम अपडेट है।*
Popular posts
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image
फूटकर व्यापारी महासंघ ने विधायक अभिजीत शाह से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
Image
आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image