हरदा - जिला हरदा से लगा हुआ 7 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कुकरावद है जहां पर पहाड़ों से निकली हुई मटकुल नदी गुजरती है जो की 30 किलोमीटर लंबी नदी है विगत दिन पहले ही ऊपर पहाड़ों पर हुई झमाझम बारिश से नदी में अचानक पानी ज्यादा होने के कारण ग्राम कुकरावद के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा जिससे ग्राम के आवागमन का रास्ता बंद हो जाता है या अधिक बारिश होने के कारण भी ग्राम से संपर्क टूट जाता है यहां के रहवासियों को भी दिक्कत होती है ग्राम कुकरावद हरदा से सटा हुआ गांव है गांव के अधिक लोगों का हरदा आना-जाना लगा रहता है गांव के लोग रोजगार के लिए हरदा जाते हैं बच्चे स्कूल जाते हैं युवा साथी अपने ऑफिस दुकान या अन्य काम के लिए जाते हैं पर गांव के आने व जाने के रास्ते पर मटकुल नदी है जिसका पुल रपटा बहुत नीचे है जिससे गांव के पुल पर बहुत जल्दी पानी आ जाता है और चारों तरफ पानी भर जाता है इससे लोगों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोग अपनी जान जोखिम पर डालकर नदी पार करते हैं जिससे कुछ अनहोनी होने की शंका रहती है गांव के लोगों को आवागमन करने में दिक्कत होती है जेडीयू के पूर्व प्रदेश सचिव , भाजपा सदस्य, समाजसेवी प्रोफेसर अर्पित गुर्जर जी भी ग्राम कुकरावद के निवासी है उन्होंने बताया कि गांव के लोग द्वारा भी शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से यह समस्या अवगत कराई गई थी साथ ही मीडिया प्रेस के द्वारा भी इस समस्या के बारे में शासन एवं सरकार को भी बताया गया था पर इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई नदी के पुल पर पानी ज्यादा होने के कारण पूर्व में यहां पर कई हादसे हो चुके हैं गाडियां ट्रैक्टर जानवर यहां तक की आदमी तक भी बह चुके हैं गुर्जर ने वर्तमान में विधायक एवं सरकार शासन प्रशासन से मांग की है कि ग्राम कुकरावद की मटकुल नदी के पुल की ऊंचाई को बढ़ाने के लिए आप अपना ध्यान प्रेषित करें ताकि आने वाले समय में यहां कोई हादसा ना हो ।
ग्राम कुकरावद की मटकुल नदी के पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग : गुर्जर