ग्राम पंचायत दीपगांव कला में स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न
दीपगांव कला (हरदा)।
आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत दीपगांव कला में हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से ही ग्राम के प्रमुख शासकीय कार्यालयों—ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सहकारी समिति भवन तथा डाकघर—में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि, सचिव, पंचायत कर्मी, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पंचायत भवन में सरपंच प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश देता है।विद्यालयों में बच्चों का उत्साह
ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों ने तिरंगा हाथों में लेकर प्रभात फेरी निकाली। शिक्षकगणों ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व बताया साथ ही स्वच्छता को लेकर संदेश देने के उद्देश्य से बैनर आदि के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास भी किया गया
स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी में भी आयोजन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी ने ध्वजारोहण कर देश की उन्नति में स्वास्थ्य सेवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं ने बच्चों को मिठाई और तिरंगे झंडे वितरित किए। महिलाओं को पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक लघु गोष्ठी भी आयोजित की गई।
सहकारी समिति और डाकघर में कार्यक्रम
ग्राम की सहकारी समिति भवन में समिति प्रबंधक ने झंडा फहराया और किसानों को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भरता एवं कृषि में नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, डाकघर में कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
झंडा वंदन के साथ देशभक्ति का संदेश
ग्राम दीपगांव कला में आज दिनभर देशभक्ति का वातावरण बना रहा। हर जगह तिरंगे के रंग बिखरे हुए थे, और ग्रामवासी एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे। कार्यक्रम के अंत में सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि यह दिन केवल उत्सव का ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का भी है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस प्रकार, दीपगांव कला में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरी गरिमा और राष्ट्रभक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और तिरंगे के सम्मान में एकजुट नजर आए।