धनकार ग्राम में 7 फीट लंबा धामन सर्प रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
धनकार ग्राम में 7 फीट लंबा धामन सर्प रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा


धनकार ग्राम पंचायत में उस समय हलचल मच गई जब तरुण शाह के घर में एक विशालकाय सर्प दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही सर्प विशेषज्ञ भवानी सिंह सेजकर बनदीमुहाडीया तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के करीब 7 फीट लंबे धामन प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह सांप विषहीन होने के बावजूद अपने आकार के कारण ग्रामीणों में डर का कारण बन गया था।

भवानी सिंह की सतर्कता और कुशलता से सर्प को सुरक्षित पकड़ा गया और बाद में उसे वन विभाग के नियमानुसार जंगल में छोड़ दिया गया। भवानी सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह के सर्प प्रायः मानव के लिए हानिकारक नहीं होते और पर्यावरण के लिए लाभकारी होते हैं। डरने की बजाय ऐसे मामलों में विशेषज्ञों को सूचना दें।

भवानी सिंह वन्यजीव संरक्षण और सर्प रेस्क्यू के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। यदि इस प्रकार की कोई भी आपात स्थिति हो तो उनसे 8236045242 पर संपर्क किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने भवानी सिंह के कार्य की सराहना की और उनके साहस को धन्यवाद दिया।
Popular posts
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
फूटकर व्यापारी महासंघ ने विधायक अभिजीत शाह से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image
आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image