धनकार ग्राम में 7 फीट लंबा धामन सर्प रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
धनकार ग्राम में 7 फीट लंबा धामन सर्प रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा


धनकार ग्राम पंचायत में उस समय हलचल मच गई जब तरुण शाह के घर में एक विशालकाय सर्प दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही सर्प विशेषज्ञ भवानी सिंह सेजकर बनदीमुहाडीया तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के करीब 7 फीट लंबे धामन प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह सांप विषहीन होने के बावजूद अपने आकार के कारण ग्रामीणों में डर का कारण बन गया था।

भवानी सिंह की सतर्कता और कुशलता से सर्प को सुरक्षित पकड़ा गया और बाद में उसे वन विभाग के नियमानुसार जंगल में छोड़ दिया गया। भवानी सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह के सर्प प्रायः मानव के लिए हानिकारक नहीं होते और पर्यावरण के लिए लाभकारी होते हैं। डरने की बजाय ऐसे मामलों में विशेषज्ञों को सूचना दें।

भवानी सिंह वन्यजीव संरक्षण और सर्प रेस्क्यू के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। यदि इस प्रकार की कोई भी आपात स्थिति हो तो उनसे 8236045242 पर संपर्क किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने भवानी सिंह के कार्य की सराहना की और उनके साहस को धन्यवाद दिया।
Popular posts
नगर परिषद सिराली मे भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप, फुटकर व्यापारी संघ ने एसपी से की उच्चस्तरीय जांच व एफआईआर की मांग
Image
भ्रष्टाचार की हेट्रिक की तैयारी में नगर परिषद सिराली: मजदूर, गाय, वृक्ष के बाद अब मुर्दों की बारी!
Image
जन शिक्षा केंद्र खिरकिया में विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
Image
ग्राम रोजगार सहायकों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा सुझाव पत्र, VB-G Ram G योजना को लेकर रखीं 10 अहम मांगें
Image
सुशासन सप्ताह शिविर का आयोजन पटालदा में सम्पन्न, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
Image