जनपद पंचायत खिरकिया में पदस्थ कर्मचारियों को नहीं मिला कई माह से वेतन, रक्षाबंधन पूर्व भुगतान की मांग
जनपद पंचायत खिरकिया में पदस्थ कर्मचारियों को नहीं मिला कई माह से वेतन, रक्षाबंधन पूर्व भुगतान की मांग

शेख अफरोज हरदा, 28 जुलाई।मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, जिला हरदा ने जनपद पंचायत खिरकिया में कार्यरत विभिन्न योजनाओं के कर्मचारियों को कई माह से वेतन/मानदेय न मिलने पर गहरी चिंता जताई है। संघ के जिला सचिव जगदीश टेमले और अध्यक्ष दीपक तिवारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत हरदा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जल्द भुगतान की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, आवास योजना सहित अन्य विभागों में कार्यरत ब्लॉक समन्वयकों, सचिवों, उपयंत्री एवं अन्य कर्मचारियों को मार्च 2025 से अब तक का वेतन नहीं मिला है। कुछ कर्मचारियों को 5 से 6 माह, तो कुछ को 1 से 2 माह से वेतन लंबित है।

इनमें हरिशंकर मालवीय (स्वच्छ भारत मिशन), भगवानदास मालवीय (एड़ीईओ), असीम बेग (आवास योजना), नीता सोलंकी, जी एल मेहरा,अनिल प्रजापति (मनरेगा), और अन्य सचिव स्तर के कर्मचारियों के नाम प्रमुख हैं।

संघ ने रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जुलाई माह के अंत तक सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन/मानदेय शीघ्र जारी करने की अपील की है, जिससे वे अपने परिवारों के साथ त्योहार मना सकें।

प्रतिलिपि कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम खिरकिया व प्रांतीय महामंत्री को भी भेजी गई है। कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
Popular posts
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image
फूटकर व्यापारी महासंघ ने विधायक अभिजीत शाह से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
Image
आरोपी मनोहरी प्रजापति की गिरफ्तारी की मांग, आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने थाना प्रभारी से की अपील
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image