हरदा जिले में मूंग खरीदी में प्रामाणिक भष्टाचार
*रेहान वेयरहाउस हाउस छीपाबड़ में*
*20 हजार क्विंटल का स्टाक जबकि 11 हजार किवंटल खरीदी के बिल
नाफेड के अधिकारी ने धधाली पकड़ी*
*हरदा जिले के कुछ अधिकारी बचने में लग गये है*
हरदा जिले के छीपाबड़ का एक वेयरहाउस स्थानीय मानपुरा निवासी जो अधिकरियों के संरक्षण में धधाली करने में जिले में चर्चित है उसने किराये पर लिया था
रेहान वेयरहाउस छीपाबड़ में आकस्मिक रूप से नाफेड के एक अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो पता चला कि नौ हजार किवंटल घटिया मिट्टी वाला कचरा युक्त मूंग पहले से भरा रखा था और 11 हजार किवंटल किसानों से खरीदी की गई थी नाफेड के अधिकारी ने पंचनामा बनाया हरदा जिले के कृषि अधिकारी सहायक पंजीयक सहित टीम के नेतृत्व में जिससे हड़कंप मच गया है
*सेटिंग के चलते रेहान वेयरहाउस पर मोरगढ़ी समिति की खरीदी हो रही थी
अब तत्काल वेयरहाउस बदल दिया गया है गौरतलब है कि लंबे समय से समर्थन मूल्य में धधाली करने तोल काटे पेन्ट अन्य सामग्री भी की सप्लाई में लगा था*
*हरदा जिलाधिकारी को तत्काल ऐसे वेयरहाउस संचालक ओर जिसने किराये पर लिया पुलिस में अपराध क़ायम किया जाना चाहिए*
*ताकि सच्चाई को दफन किया जाय इसके पहले कार्यवाही हो जाय क्योंकि रेहान वेयरहाउस जिसने किराये पर लिया अधिकरियों का संरक्षण है*
डी एस चौहान पत्रकार हरदा
दिनांक 20 जुलाई 2025
नोट रात में घटिया माल बदलने के प्रयास चालू हो गये है
नौ हजार किवंटल के बिल बनने के लिए कुछ किसानों से सम्पर्क
20 हजार स्टाक में पाया
11हजार की सिर्फ़ खरीदी
8 स्टेक में रेत मिट्टी दाल पायी गयी
नाफेड के राज्य स्तरीय अधिकारी
डी डी ओ कृषि विभाग
डी एम ओ वेयरहाउस अधिकारी
ने पंचनामा बनाया
रेहान की खरीदी अब शर्मा वेयरहाउस की गई है
पंचनामा प्रमाण के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई बचने के प्रयास तेजी से