शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक ,पालकों के मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने वाला महासंघ"पालक महासंघ मध्यंप्रदेश..
हरदा जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इंदौर संभाग प्रभारी दीपेश विजयवर्गीय की अनुशंसा पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा के निर्देश पर पालक महासंघ में संगठन की जिला इकाई हरदा में जिला अध्यक्ष के पद पर शेख अफ़रोज़ एवं दिवाकर राव पवार ,संरक्षक
लव सुक्ला, सलाहकार एडवोकेट भगवान दास ढोके कानूनी सलाहकार ,मुकेश तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हुसैन मंसूरी ,राजेश भार्गव उपाध्यक्ष प्रमोद कोगे सचिव,असलम खान महेश जामुनकर सह सचिव संजय योगी कोषाध्यक्ष,डॉ. कंचन सहकोषाध्यक्ष शेख सलमान मीडिया प्रभारी फारुख खा,सन्तोष गायकवाड़ फ़िरोज खान को सदस्यों के पद पर नियुक्ति किया गया।नियुक्त पदाधिकारी हरदा ज़िला प्रभार क्षेत्र में शिक्षा के अंतर्गत छात्र ,छात्राओं एवं उनके अभिभावक ,पालकों के मौलिक अधिकारों के हितों की आवाज बनकर पालक महासंघ मध्य प्रदेश संगठन को गति प्रदान करेंगे।