ग्राम बिचपुरी सरकुलर में सरपंच श्रीमती जयश्री काजले एवं सचिव श्री राजेश खोदरे की अध्यक्षता में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के ग्रामो से भी 100 से जायदा महिला-पुरुषो ने भाग लिया, पशुपालन विभाग से डाॅ. अजय कुशवाह ने पशुओ में नस्ल सुधार, टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे में किसानो को विस्तार से बताया गया।
डॉ मनमोहन पाली द्वारा मुर्गी पालन एवं बकरी पालन की बारीकीय किसानो को बताई गयी एवं पशुपालन के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया गया।ग्राम पंचायत सचिव श्री राजेश खोदरे ने उपस्थित सभी किसानो को आधार, समग्र आई डी, किसान आई डी, में आवश्यक सुधार हेतु समझहिश दी गयी।एवं टंट्या मामा, भगवान बिरसा मुंडा रोजगार योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में समाज सेवी संस्था आगा खान से भारती मालवीया, सोनवाने शमाकांत, डॉ मनमोहन पाली एवं अवि केवट उपस्थित रहे जानकारी संकुल प्रबंधक फ़िरोज़ खान द्वारा पंचायत को स्मृति चिन्ह भेट की गई एवं आभार व्यक्त किया गया।
ग्राम बिचपुरी सरकुलर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन।