वन विभाग के लोग सोते रहे,उधर कटते रहे पेड़ ,तो क्या आप जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई ?
शेख अफ़रोज़ हरदा/हरदा जिले के वन परिक्षेत्र हंडिया रैसलपुर, झल्लार में लाखो का सागोन लकड़ी चोर काट कर चले गए और वन विभाग के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी लेकिन ग्रामीणो का कहना है वन कर्मचारियों की मिली भगत से यह सब चल रहा है सारा पेड़ो की अवैध कटाई का कारोबार,जयस के जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया ने बताया की जयस ने लगातार जल- जंगल ,जमीन, झाड ,पेड़ बचाने की बात रखी हैं।
यह घटना ग्राम पंचायत रैसलपुर ,झल्लार मे दिनांक 4/10/2024/ को रात्रि में घटित हुई हैं जिसमे लाखों का सागोन काटा गया जिसका जिम्मेदार वन विभाग है लोग है ग्रामीणों के अनुसार जी अध्यक्ष का कहना है हमारे द्वारा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं से वन विभाग के अधिकारियों का अवगत कराया वन कर्मचारी को गांव में रहना चाहिए लेकिन लाखों रुपए का वेतन लेने के बाद भी गांव नहीं जाते जिसका परिणाम आज हमको देखने को मिला ऐसे वन कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए ।