अभिमन्यु अभियान की शुरुआत, टीआई निकिता विल्सन ने दिलाई शपथ- नारी की सुरक्षा हम सबका दायित्व

शेख अफ़रोज़ दीपगाव कला/ दीपगाव कला बस स्टेंड पर शपथ दिलाते हुए पुलिस ने नारी सुरक्षा के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभिमन्यु अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई। टीआई निकिता विल्सन ने मुख्य चौराहों पर पहुंचकर नागरिकों को शपथ दिलवाई। लैंगिक भेदभाव न करने का वादा किया गया। साथ ही नारी की सुरक्षा सबका दायित्व है, इस अभियान की शुरुआत में थाने का समस्त स्टाफ सहित आमजन शामिल हुए। एसआई हेमनत पांडे ने दीवगांव कला मुख्य चौराहे पर सभी को लैंगिक भेदभाव न करने और महिलाओं को बराबरी के मौके देने की शपथ दिलाई। इसकी शुरुआत सभी लोग अपने-अपने घर से ही करेंगे। शपथ के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए नंबर के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली। नारी की सुरक्षा हम सबका दायित्व है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। इस नंबर 1090 के माध्यम से हम हमारे समाज में आसपास व परिवार में नारी के साथ अन्याय या अत्याचार होने की सूचना दे सकते हैं। ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। दीवगांव कला चौराहे  पर हमने इसी अभियान की शुरुआत की है। हमने लोगों को महिलाओ के मान-सम्मान की शपथ दिलवाई

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image