पोषण माह अंतर्गत *मिलेट्स महोत्सव* का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषी विभाग एवं कृषी विज्ञान केंद्र हरदा के द्वारा खिरकिया ब्लॉक के ग्राम भगवानपुरा में आयोजित किया गया।
हरदा /कार्यक्रम में 400 से अधिक महिला पुरुष शामिल हुए, मिलेट्स महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होते हुए अनाज के प्रति जनजागरूकता लाना हैं, कार्यक्रम में मोटा अनाज कोदो , कुटकी , ज्वार , बाजरा , रागी, कंगणी , सावा , मोरधन , राजगिरा, आदी के बिजो और उनसें बनाई गई 35 तरह के व्यंजन की प्रदर्शनी रखी गई जिसनें जन समुह को इसकी उत्पादन, उपयोगीता , मार्केट वा स्वास्थ्य संबंधित लाभ के बारे में समूह की महिलाओ दवारा प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरदा कलेक्टर महोदय श्री आदित्य सिंह , एसडीएम श्री अशोक डेहरिया,जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद सीईओ श्री प्रवीण इबने , कृषी विज्ञान केंद्र से डाॅ.संध्या मोरे , कृषी विभाग से डाॅ भागवत सिंह , पशुपालक विभाग उपसंचालक डाॅ एस.के त्रिपाठी, उद्यानिकी विभाग श्री गंभीर जाट महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती सरीता मैडम, आजीविका परियोजना से रामनिवास कालेश्वर, HDFC बैंक मैनेजर श्री सतीश जी एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए। आयोजन में समाज सेवी संस्था आगा खान द्वारा सहयोग किया गया।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी कृषकों एवं अथितियों ने मिलेट्स से बने व्यंजनों का भोजन किया ।
