शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय दीपगांव कला,विकासखंड_खिरकिया का छात्र नमन पिता कमल सिंह राजपूत का चयन प्रेरणा उत्सव में दिल्ली के लिए हुआ है।
दीपगाव कला/नमन 13 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024 तक देश की राजधानी दिल्ली में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगा।
इस कार्यक्रम दौरान ही माननीय प्रधानमंत्री जी प्रेरणा उत्सव में देश भर से आए बच्चों से सीधे मुलाकात करेंगे।इसी कड़ी में दीपगांव कला का छात्र नमन राजपूत भी माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान ही छात्र/छात्राएं दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।गौर तलब है कि श्री नमन राजपूत हायर सेकेंडरी स्कूल दीपगांवकला में वर्तमान में कक्षा- 11 गणित संकाय में अध्ययनरत है।जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा में जून 2024 में आयोजित प्रेरणा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अमन का चयन जिला स्तर पर हुआ था। तब 13 जून 2024 से सात दिवस के लिए गुजरात के बड़नगर गए थे।छात्र नमन राजपूत के प्रेरणा उत्सव के मार्गदर्शक शिक्षक श्री शुभम वर्मा थे।नमन राजपूत की सफलता पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कंगाली,संकुल प्राचार्य दिलीप बछाने, सुश्री अनिता यादव, अशोक देवराले समस्त शाला परिवार और ग्रामीण जनो ने बधाई दी है।