स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि विज्ञानं केंद्र, आजीविका परियोजना, द्वारा तकनीकी रूप से ट्रेनिंग दी गई

 


मंडे पॉजिटिव- सीड बॉल अभियान,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि विज्ञानं केंद्र, आजीविका परियोजना, द्वारा तकनीकी रूप से ट्रेनिंग दी गई एवं समाज सेवी संस्था आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम खिरकिया द्वारा महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया, आजीविका परियोजना से संतोष वास्कले, अशोक पंवार, कृषि विज्ञानं केंद्र हरदा से एच.ओ.डी.संध्या मुरे, पुष्पा झारिया, जागृति बोरकर आगा खान संस्था द्वारा तकनीकी रूप से ट्रेंनिंग दी गयी जिसमे सिखाया गया की निम्बोली, जामुन, करंज, आदि प्रकार के बीजो को गर्मी में अच्छी तरह सुखाकर काली मिटटी एवं गोबर खाद के मिश्रण को पानी में मिलाकर आटे की तरह गूंधा जाता है एवं सूखे हुए बीजो को डालकर गोल आकार में बॉल बनाई जाती हे, बॉल बनाने के बाद उसे धूप में सुखाया जाता है ।               


पर्याप्त बारिश हो जाने पर सीड बॉल को पहाड़ी क्षेत्र में, कटीली झाड़ियों में, रोड के किनारो पर फेका जाता हे बारिश का पानी लगने पर सीड बॉल टूट जाती है एवं उसमे बीज को खाद एवं मिटटी मिलने पर वो अंकुरित हो जाता हे एवं भविष्य में पेड़ का रूप ले लेता हैं।

    खिरकिया ब्लॉक के अलग अलग ग्रामो में रैली के माध्यम से महिलाओ के द्वारा 8000 सीड बॉल का निर्माण आगा खान संस्था के सहयोग से किया गया एवं ग्राम की पडत जमीन पर उसको फेंका गया, कुछ ही दिनों के बाद उसमें अंकुरण दिखाई देने लगा, यह कार्य महिलाओं द्वारा पूर्णता निशुल्क रूप से किया गया, इस अभियान में ग्राम रक्त्या, हसनपुरा से मुरारी मालवीय, बिचपुरी से राजेंद्र भाई, भवर्दी से रितेश प्रजापत, सारसूद,सवालखेड़ा से अवध हिरे, टेमलावडी से राजकुमार गाठिया, मुहाल, चौकी से रोहित माणिक, छुरीखाल, रामटेक से अनिल हरसोरे, भगवानपुरा से मनोहर कोगे, जूनापानी से आशीष कलमे, कुकड़ा पानी,लफंगधाना से विजय कुमार ने लोगों को जागरूक किया जिसको ग्रामीणों एवं सरपंच सचिवों द्वारा सराहा गया, उक़्त जानकारी संकुल प्रबंधक फ़िरोज़ खान द्वारा दी गयी ।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image