ग्राम में शाला में पढ़ने आने वाले 350 बच्चों को वितरण की गई चप्पल।

 हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हसनपुरा में आज ग्राम पंचायत ने अनोखा कार्य किया पंचायत में पदस्थ सचिव श्री शर्मा और सरपंच ने मीडिया से चर्चा कर्तव्य हुए बताया हम से बच्चों की यह स्थिति देखी नही जा रही थी उनके इस प्रकार शाला बिना चप्पल,जूते के आते देख हमे अत्यधिक पीड़ा हो रही थी,इस लिए हमने सभी पंचायत बॉडी के सभी लोगो ने यह निर्णय लिया के शाला में पढ़ने वाले सभी  आदिवासी बालक-बालिका को।

चप्पल वितरण किया जाना चाहिए इस लिए आज हमने 15 अगस्त के उपलक्ष्य में सभी शाला में पढ़ने वाले 350 बच्चों को चप्पल वितरण किया ,जिसमे से 200 बालको को तो 150 रु बाजार मूल्य की अच्छी क्वॉलिटी की चप्पले भी वितरण की गई चप्पल पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे ,बच्चे सरपंच, सचिव, पांचो को धन्यवाद देते,नही थक रहे थे,शाला के शिक्षक ने भी पूरी पंचायत बड़ी का धन्यवाद दिया।