विधानसभा सत्र में प्रश्न पूछने के लिए जिले की टीम मिली विधायक से।
शेख अफ़रोज़ सिराली/नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक विगत 15 वर्षों से परेशान है आज जिला कार्यकारिणी टिमरनी विधायक कुंवर अभिजीत जी शाह से मिली और उन्हें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की हमारे नियमित कारण के लिए 2 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी उसके आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं और विगत मार्च और अप्रैल का वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है विधायक जी आप विधानसभा में हमारी ओर से यह प्रश्न रखें कि क्या अतिथि शिक्षकों के बारे में कोई नीति बनी है और यदि नहीं तो क्यों नहीं और जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी उसके आदेश अभी तक क्यों जारी नहीं हुए हैं यह प्रश्न विधानसभा में आप हमारे संगठन के लिए रखें जिला अध्यक्ष भाई सादिक खान ने बताया कि आज प्रतिनिधिमंडल विधायक अभिजीत जी शाह से मिला और उनसे अतिथियों की समस्या से अवगत कराया विधायक जी ने आश्वासन दिया कि मैं तुम्हारा प्रश्न विधानसभा में उठाऊंगा और आपके हित की बात विधानसभा में करूंगा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चेतन प्रजापति और समस्त जिले की टीम उपस्थित रही उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद मालवी ने दी।