सिराली रॉड से दीपक ,गजरात सिह ,विजय भैया (ईमली वाला गोहा) के खेत की और जाने वाले गोहे में मामल....
दीपगाव कला/सिराली रॉड से दीपक ,गजरात सिह ,विजय भैया (ईमली वाला गोहा) के खेत की और जाने वाले गोहे में आसपास के रहने वाले वार्ड वासियो द्वारा पानी निकालने और बियर की काँच की बोटले,कचरा,दवाई आदि फेंके जाने के कारण किसानों को निकले में काफी समया हो रही है, किसानों का कहना है अब यह वर्षा ऋतु चालू होने वाली जिससे गोहे में पानी कीचड़ मचने लगेगा ,हमारा खेतों में इसी गोहे से आना जाना है खीचड़ में सुई,काँच के टुकड़े दिखाई नही देने के कारण पैरों में चुंबन की पूरी आशंका बनी रहेगी इस लिए उन्होंने खबर के मध्य से जिम्मेदारों से अपील की है, किसानों ,पशुओं के हितों में सोचते हुए इस खेत मे जाने वाले गोहे में काँच की सीसी,सुई दवाई ना फ़ेखे ताकि खेतो में काम करने वाले मजदूरों के साथ कोई घटना घटित ना हो सके।