कलेक्टर 300 ग्रामीणों के साथ कोथमी नदी पर श्रमदान कार्य का उदघाटन किया गया।

 


5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हरदा जिले के खिरकिया ब्लॉक में ग्राम अंजरुद रय्यत (ग्राम पंचायत रामटेक) में अशासकीय संगठन आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम  (भारत) संकुल खिरकिया के सहयोग से हरदा कलेक्टर आदित्य सिँह, द्वारा 300 ग्रामीणों के साथ कोथमी नदी पर श्रमदान कार्य का उदघाटन किया गया, श्री सिंह ने श्रमदान कार्य को निरंतर करने का ग्रामीणों से आग्रह किया, तकनिकी सहयोगी श्री फ़िरोज़ खान  द्वारा बताया गया की एक सप्ताह तक ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान किया जाये तो दस लाख लीटर पानी डेम में ज़्यदा रोका जा सकता है।ग्रामीणों के अनुरोध पर श्री सिँह के द्वारा ग्राम के मध्य में चबूतरे पर त्रिवेणी पौधा रोपण किया गया।कलेक्टर श्री सिँह के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित मुर्गी पालन केंद्र का उदघाटन भी किया गया।इस मोके पर श्रीमान एस.डी. एम. महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया, पशुपालन विभाग, आजीविका विभाग,मनरेगा उपयंत्री एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंजरुद रय्यत के सरपंच श्री सुन्दरलाल, उप सरपंच नानू नानकराम एवं सचिव श्री शशिकांत मालवीय द्वारा किया गया कार्यक्रम मेंआगा खान टीम ने विशेष सहयोग किया।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image