वसीम खान हरदा/सिराली लापरवाह लाइनमैन की गलती की सजा भुगत रहा किसान विशाल राव पिता गणेश राव निवासी ग्राम डगांवा भट्ट तहसील सिराली जिला हरदा का निवासी है। लापरवा लाइनमैन मूलचंद खरे की गलती के कारण किसान की भैंस की मृत्यु हो गई थी भैंस की मृत्यु बिजली के तारों से करंट लगने से हुई थी जिसके बाद शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि अभी तक किसान की नहीं मिली जिससे किसान को अपनी आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है ।
किसान की भैंस गर्भवती किसान परेशान है, कई बार बिजली विभाग के चक्कर लगा चुका है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना पड़ रहा है कि हमारे द्वारा फाइल आगे भिजवा दि गई है लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जिससे किसान परेशान है । ज्ञात होगी पूर्व में मौसम परिवर्तन में हवा आंधी से बिजली के तार टूट गए थे जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग लाइनमैन मूलचंद खरे को दे दी गई थी इसके बावजूद भी उनके द्वारा लाइन बंद नहीं की गई जिससे किसान अपनी भैंसों को पानी पिलाने नदी पर ले जा रहा था तब उसकी भैंस बिजली के टूट कर गिरे तारों के संपर्क में आ गई जिससे उन तारों में करंट होने के कारण भैंसे झुलस गई किसान ने किसी तरह अपने आप को और अपनी बाकी भैंसों को तो बचा लिया पर एक भैंस को नहीं बचा पाया सभी ग्रामीण और पंच,सरपंच के बीच डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्डम कर जानकारी साझा की गई थी । की भैंस की मृत्यु करंट के तारों में झुलसने से ही हुई है । लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अभी तक गरीब किसान की भरपाई नहीं की गई। ना ही उस लापरवाह लाइनमेंन पर कोई कार्यवाही की गई ।