हरदा/अखिल भारतीय बलाई समाज की बीते दिन हुए विवाह सम्मेलन को लेकर लेखा-जोखा की बैठक आयोजित की गई ग्राम अबगांव कला में जिसमें सभी सामाजिक बंधु एवं समिति के कार्यकर्ता शामिल हुई है, अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन हरदा मध्य प्रदेश सभी सामाजिक बंदों को हर्ष के साथ सूचित किया जाए की हरदा जिला मुख्यालय पर 21 अप्रैल को समाज के सभी बांधों के द्वारा एवं सहयोग से विवाह सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ अतः आज दिनांक 5/5/ 24 को रविवार को ग्राम अबगांव कला में विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का कार्यक्रम में खर्च हुए एवं लेखा-जोखा की बैठक आयोजित की गई बैठक में दिनेश मोह जी जिलाध्यक्ष , , उपाध्यक्ष रामसिंह जी हिरे,गिरधारी लाल बामने, नरेश जी माणिक सचिव अर्जून देवड़ा,कोषा अध्यक्ष राजेश तारले, जितेंद्र निमारे ,कैलास हिरे पचोल, लाल अग्रवाल, आनंद डोंगरे, एवं अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए जिसमें 21 अप्रैल को विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का लेखा-जोखा पेश किया गया ,नि शुल्क विवाह सम्मेलन के लिए समाज की ओर से274800 रुपये सहयोग राशि प्रदान हुई,234176 रुपये की राशि विवाह सम्मेलन में ख़र्च हुई,40,624 की राशि बचत हुई,एवं विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के सभी सामाजिक लोगों के द्वारा कन्यादान के रूप 32295 राशि प्रदान की गई,अखिल भारतीय बलाही समाज संगठन एवं निशुल्क विवाह सम्मेलन समिति हरदा के पास बचत राशि 72918 रुपये की बचत हुई,लेखा-जोखा बैठक में सामाजिक लोगो के द्वारा सहमति से एक विशेष फैसला किया गया बची हुई राशि से विवाह सम्मेलन में शामिल हुई समाज की कन्या को सिलाई मशीन प्रदान की जाए ताकि कन्याओं अपना एक स्वरोजगार स्थापित कर सके,अपना खुद का एक रोजगार स्थापित करें।
अखिल भारतीय बलाई समाज की बेटियों को रोजगार से जोड़ने के लिए नई पहल,अब एक-एक सिलाई मशीन समिति की और से दी जाएगी।