देवास खातेगांव- मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण लोक सुनवाई का आयोजन देवास जिले के खातेगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजल गांव में किया गया, कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के साथ माइनिंग विभाग की जिला अधिकारी एवं खातेगांव एसडीएम के साथ संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद थे, जैसे ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो बीजलगांव के निवासी पूर्व शिक्षक एवं समाजसेवी ने अवैध उत्खनन को लेकर सवाल दागने प्रारंभ कर दिए, समाजसेवियों ने सीधे माइनिंग विभाग और राजस्व विभाग पर सवाल दागते हुए कहा कि सब आपकी मेहरबानी से बीजलगांव में अवैध रेत का उत्खनन चल रहा है,
सवालों पर खातेगांव एसडीएम एवं माइनिंग अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहे, ग्रामीणों ने अधिकारियों को आईना दिखाते हुए बताया कि किस तरह बिजलीगांव में अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है, इस अवैध उत्खनन से जल पूरी तरह दूषित होता जा रहा है, लेकिन ना कोई सुनने वाला है ना कोई कार्यवाही करने वाला, सिर्फ इस तरह के कार्यक्रमों में नौटंकी ही देखी जा रही है, अब देखना यह होगा कि क्या जिला माइनिंग अधिकारी और खातेगांव एसडीएम इस अवैध उत्खनन को रोक पाते हैं या ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप स्वीकार कर मौन साधते हुए अप्रत्यक्ष रूप से अवैध उत्खनन को मौन स्वीकृति दे दी जाएगी।