मनासा जनपद की बहुत सी ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से बेची जा रही है तालाब की मिट्टी कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं।

 ग्राम पंचायत हतुनिया के अंदर खुलेआम चार-चार जे सी पी लगाकर सरपंच प्रतिनिधि अपनी दबंग दाही दिखाते हुए किस तरह से तालाब की मिट्टी को बेचा जा रहा है...

मनासा जनपद की बहुत सी ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से बेची जा रही है तालाब की मिट्टी कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं..

https://youtu.be/szh_nAcJq2A?si=5M4TgGbA8pXku6DC

शेख अफ़रोज नीमच:---नीमच जिले की मनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली बहुत सी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि अपनी दबंग दाही कायम करते हुए तालाब की मिट्टी को बेचने का काम कर रहे हैं परंतु सचिव पटवारी एवं संबंधित अधिकारी यहां तक की जिले तक के अधिकारी खामोश बैठे हैं और यह सब अपनी आंखों से देख रहे हैं जहां-जहां पर तालाब की मिट्टी बेचने का काम किया जा रहा है वहां वहां सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि कहते हैं कि हमारे पास परमिशन है और हम जनहित एवं जन सहयोग से  काम कर रहे हैं हकीकत यह है कि जन सहयोग तो एक बहाना है प्रति ट्राली के ₹100 वसूले जा रहे हैं जबकि नियम देखा जाए तो ₹30 प्रति ट्राली के पंचायत ले सकती है हजारों रुपए कमाने में जुटे हुए हैं हाली के अंदर जब हमारी टीम पहुंची ग्राम पंचायत हतुनिया के अंदर तो हमने देखा कि वहां पर सरपंच प्रतिनिधि अपनी दबंग दाही दिखाते हुए गांव के कुछ अपराधी वर्ग के लोगों को शामिल करके खुलेआम जन सहयोग का सहारा लेकर तालाब की मिट्टी बेची जा रही है जब हमारी इस विषय में जिला खनिज विभाग अधिकारी से बात हुई तो उनका कहना है कि यह मामला हमारे अधीन नहीं आता है इसकी जवाबदारी जनपद पंचायत की रहती है इस बात को लेकर हम जब मनासा जनपद पंचायत के मुख्य अधिकारी के पास पहुंचे तो उनका भी कहना है कि हमारी तरफ से कोई भी परमिशन नहीं दी गई है अगर यह है सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि तालाब से मिट्टी निकाल कर बेच रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत है जिला खनिज विभाग को इन के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए नियम तो यह कहता है कि अगर पंचायत को तालाब से मिट्टी गांव के लोगों को देना है तो सबसे पहले एक नोटिस लगाया जाता है पंचायत के बाहर तालाब की मिट्टी ले जाने के इच्छुक व्यक्ति अपना नाम दर्ज कराएं एवं किसको कितनी ट्रॉली मिट्टी की चाहिए वह भी बताएं और लिखित में आवेदन पंचायत में दिया जाए प्रति ट्राली का ₹30 शुल्क होगा जो पंचायत को जमा करना पड़ेगा मगर मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ने पंचायत के बाहर तालाब से मिट्टी ले जाने के लिए कोई नोटिस बोर्ड नहीं लगाया उसी के चलते हुए सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं यहां तक की देखा जाए तो ग्राम पंचायत के सचिव का भी यही कहना है कि जो तालाब से मिट्टी ले जाई जा रही है यह सरपंच के द्वारा लोगों को आदेश किया गया है वह भी मौखिक लिखित में नहीं दिया गया है ना ही पंचायत को अवगत कराया है सरपंच साहब ने जो भी यह कर रहे हैं गलत कर रहे हैं शासन को इनके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए अब देखना है कि कौन अधिकारी करता है सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि और तालाब की मिट्टी ले जाने वाले माफियाओं के ऊपर कार्यवाही अगली खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image