अजरुत रैय्यत सरपंच के परिवार बालो से मिली जानकारी के अनुसार खुद सरपंच होने के बाद इंसाफ नही मिल पा रहा है,जिसके चलते उन्होंने आज सामाजिक संगठनों से मदद की गुहार लगाई है, उन्होंने लिखा
प्रति
सभी साथी
जयस जिला अध्यक्ष हरदा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष हरदा सभी समाजिक संगठन हरदा
विषय:-मुझ गरीब मजदूर सरपंच को न्याय दिलाने बाबत
आप सभी को ज्ञात होगा कि 3 तारीख को कुछ दबंग लोगों के द्वारा मेरे साथ मार पीट की गई थी ओर मेरे एक रिड की हड्डी फेक्चर हो गई मेरे द्वारा सिराली थाने में दिनांक 4 मई को सिराली थाने जाकर
FIR दर्ज कराई गई थी लेकिन सिराली पुलिस के द्वारा छोटी छोटी धारा में FIR दर्ज की गई इसे हमें न्याय नहीं मिल पाएगा
आप सभी और आसा करता हू कि मुझे न्याय दिलाने में सहयोग करें
में सुंदर लाल काजले सरपंच घोघराघाट ग्राम अजरूत रयेत हम ग्रामीणो ने यह तय किया है कि 26 मई को सिराली थाने का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी थाना सिराली की रहेगी
मुझे उम्मीद है की आप सभी मुझे न्याय दिलाने में सहयोग करेंगे
धन्यवाद
सुंदरलाल काजले सरपंच (घोघराघाट)
ग्राम अजरुत रैयत
9174092924
जिसके बाद शोसल मीडिया पर अलग अलग तरीको से लोगो की कमेन्ट्स,वही जल्द ही सरपंच संघ भी अपने सरपंच को इंसाफ दिलाने के लिए सामने आ सकता हैं,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं।