हरदा/पीएचई विभाग के अंतर्गत संचालित नल जल ,जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदार और कुछ विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कागज़ी तौर पर मापदण्डों को दर किनार करते हुए,जिस तरह से गांवो में नल जल जीवन मे घर-घर पानी पहोचने, काम धीमी गति से करने एवं मनमर्जी से करने के सबंध में उठने वाली शिकायतों को देखतें हुए आज
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ नर्वमदापुरम के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे ने डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा को एक ज्ञापन सचिव महोदय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम सोप।जिसमे उन्हें लिखा-
प्रति ,
श्रीमान अपर सचिव महोदय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल
द्वारा / श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा जिला हरदा
विषय:- जिले में भीषण गर्मी में नल जल एवं जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पूर्ण, हस्तांतरित हो चुकी सभी योजनाओं की उच्चधिकारियों की विशेष टीम गठित कर वास्तविक जाँच करने बाबत।
महोदय जी,
निवेदन है ,केंद्र/राज्य सरकार द्वारा घर घर नल जल योजना अंतर्गत पानी पहुचाने के उद्देश्य से नल जल ,जल जीवन मिशन योजना चालू की गई थी इसी कड़ी में हमारे हरदा जिले में यह योजना का काम जोर सोर से प्रारम्भ हुआ था लेकिन अब यह सिर्फ कागजो में निर्माण के नाम पर बिल लगाकर राशी निकालने तक ही सिमट के रह गया है,कहने को तो जिले में
166 योजनाए के आसपास पूर्ण हो चुकी है उनमे से 136 स्वसहायता समूहों को हस्तांतरित भी कर दी गई है, लेकिन आए दिन उन ही गांवो से सबसे ज्यादा शिकायते देखने को मिल रही है जहाँ यह योजना पूर्ण होने की पीएचई के लोग बात कर रहे हैं ।
कई गांवो में ठेकेदारों द्वारा निर्माण सबंधित सभी कार्य पूर्ण दिखाकर राशी निकाल ली गई और अखबारी में पानी देने की जब बात आई तो कहते पानी का बोर करवाने पर पानी नही निकला इस लिए पानी नही दे पा रहे हैं। कुछ ग्रामों में तो बोर के 30/50 फीट की करवा के बिल लगे दिए और बोल दिया बोर सुखा निकल गया
कुल मिलाकर विभाग और ठेकेदार लोग सरकार द्वारा स्वीकृत राशी का बन्दर बटा करने में लगे हैं। ग्रामो पूर्ण हो चुकी योजनाओं का प्रकल्लन बोर्ड ,खोदे गए सीसी रोड की सही से मरम्मत भी नही करवाई गई,एवं सभी घरों में नल कनेक्शन भी पूर्ण रूप से नहीं दिए गए हैं।कहि कहि नलों तक पानी नही पहोच पा रहा,तो कही पाइप लाइन टूटी है, इसलिए टेंडर में लिखी गई शर्तो के हिसाब से काम की गुणवत्ता की जांच करवाएं एवं सम्पूर्ण पूर्ण हो चुकी एवं अधूरी योजनाओं की एक विशेष जांच दल गठित कर नल जल एवं जल जीवन मिशन योजना नाम पर लगाए गए बिलो और और निरीक्षण के बाद भुगतान का आदेश करने वाले जिम्मेदार अधिकारी यो के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही एवं गांवो में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का मौका निरीक्षण कर जांच करवाने की कृपा करें
साथ ही प्रति गांव वार स्वीकृत राशी ,गाँव/ग्राम पंचायत एवं ठेकेदारों के नाम ,मय इंजीनियरों,उपयंत्रियों के नाम सहित हमे भी उपलब्ध करवाने की कृपा करें कुछ ग्राम में आज भी पानी के लिए ग्रामीण लोग तरस रहे सरकार की योजना का ग्रामीणों को नही मिल रहा है ताकि हम गांवो में होने वाली पानी की समस्या हेतु जिम्मेदारो से बात करके समस्या का समाधान करवा सके...
श्रीमान से निवेदन है कि उक्त जिले की इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए
प्रतिलिपि
श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत हरदा
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी हरदा टिमरनी खिरकिया महोदय जिला हरदा
राहुल पवारे
संभागीय
अध्यक्ष।