खिरकिया :उचित मूल्य दुकान चारुवा में कार्डधारीयो, उपभोक्ताओं के साथ मई माह के राशन देने के नाम पर पिछले माह का अप्रैल के बाकी राशन भी POS मशीन पर अंगुठे का निशान लगावाकर राशन 2 माह का निकाल कर एक माह की देने की शिकायत कार्ड धारकों के द्वारा मीडिया के समक्ष की थी ,खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी जांच करने भी आए थे
दुकान जांच ग्रामीणों के मध्य चर्चा का विषय बनी-
अधिकारियों द्वारा राशन दुकान की जांच ग्रामीणों के मध्य चर्चा का विषय बनी हुई है, जनता चाक चौराहा पर चर्चा कर रही है ,यह कैसी जांच जिसमे अधिकरियो ने दोषी दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करने की अपेक्षा,शिकायत कर्ताओ को ही समझा बुझा कर मामले को समाप्त करने में लगे थे ,जबकि जांच कर्ताओ को जिन लोगो को 2 माह का राशन ऑनलाइन मिलना बता रहा है ,उनको भी बुलाकर पूछना चाहिए था के हकीकत क्या और किसी कार्डधारी ,उपभोक्ताओं के साथ भी दो माह का ऑनलाइन चढ़ाकर एक माह का ही तो खाद्यान्न तो नही दिया गया इससे और भी मामले निकल के सामने आने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अधिकरियो की ऐसी जाँच नीति के चलते तो कुछ सही हो पाए इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।