नगर परिषद सिराली में पानी की समस्या से जूझते यात्रीगण,बस स्टैंड 2 ,लेकिन पानी का प्याऊ बस स्टैंड पर एक नही बनाया गया....

 नगर परिषद सिराली में पानी की समस्या से जूझते यात्रीगण,बस स्टैंड 2 ,लेकिन पानी का प्याऊ बस स्टैंड पर एक  नही बनाया गया....

 सिराली/नगर परिषद सिराली में  दो बस स्टैंड है, जो नया बस स्टैंड और पुराना बस स्टैंड के नाम से जाने जाते हैं,बस स्टैंड पर यात्री सुविधाएं बदहाल हैं। स्थिति ये है कि यहां यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए साफ पानी की व्यवस्था तक नहीं है।इन बस स्टैंड पर रोजाना 10-15 बसों का संचालन अलग अलग शहरों में होता है, जिससे लगभग 400-500  यात्रियों आवागमन भी रोजाना बसों के साथ अन्य वाहनों के माध्यम से किया जाता हैं, लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों द्वारा इस भीषण गर्मी में भी यात्रियों के लिए प्याऊ या अन्य किसी माध्यम से बस स्टैंड पर आवागमन करने वालो के लिए पानी की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई है ,जिससे लोग अपनी प्यास बुझा पाते । यात्रीगण बोतलबंद पानी पर ही निर्भर हैं।

नगर परिषद सिराली के अधिकारी-कर्मचारी सभी यही से आते जाते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान यात्रियों की पानी की समस्याओं की और अभी तक नही जा रहा है,

गुप्ता जनरल स्टोर्स संचालक ने लगाया लगाया स्वयं के खर्चे पर पानी का प्याऊ

बात सरकारी नुमाइंदों को छोड़कर की जाए तो समाज मे अच्छे कार्य करने वालो की कमी नही है,इस भीषण गर्मी को देखतें हुए सिराली स्थित गुप्ता जनरल स्टोर्स के प्रो.गोपाल गुप्ता ने स्वयं के खर्चे पर नगर में आने जाने वाले लोगो की इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए प्याऊ का इंतेज़ाम किया है, जो तारीफे काबिल है इनसे सबक लेकर सरकारी नुमाइंदों  को भी यात्रियों,नगर वासियो के लिए पानी की व्यवस्था करना चाहिए।