खंडवा, खालवा/गोलखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव इमलीढाना में ग्रामीनो का कहना है कि अभी 1 से 2 वर्ष पूर्व 15 वित्त की राशी से बनी नाली जो कि ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के गांव इमली ढाना में गोमा के घर से सुन्दपानी रॉड की और बनने वाली नाली का आता पता नही कुछ जगह दिखाई दे रही हैं नाली पूरी की पुरी जमीन में धस गई ,कहीं टूट गई,कही तो दिखाई नही दे रही है, जानकारों कि माने तो इसमें लोहे के सरिया का भी उपयोग नहीं किया गया है, ग्रामीणों का कहना है इसकी भी जांच होनी चाहिए,अब इसकीं हकीकत जानने के लिए हमने ग्राम पंचायत सचिव, उपयंत्री से सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने हमेसा कि तरह कॉल रिसीव नही किया।
5 लाख रु की लागत राशी से बनने वालीया ,पुलिया की जाँच अब करेगे AE साहब
5 लाख की पुलिया में मापदंड के विपरीत होने वाले घटिया निर्माण की जांच अब जाकर एई सियाकांत बरखाने करेगे अब देखना जांच कब तक पूर्ण हो पाती है एवं क्या तथ्य निकल कर सामने आते हैं।