आचार संहिता में भी नदी से बजरी का अवैध दोहन जारी,राजस्व,पुलिस अमला इनके आगे हो रहा निष्क्रिय साबित।
• Harda Halchal
हरदा/अमासेल-दीपगाव कला और नहाली कला से होकर बहने वाली स्यानी नदी पर इस समय अवैध तरीके के बजरी निकले का कार्य धड़ल्ले से बे रोक-टोक जारी है, वही यह भी चर्चा का विषय बना है इसमें जिम्मेदारों की मौन स्वकृति शायद इन दोहनकर्ताओ को मिली हुई है, तभी तो राजस्व ,पुलिस अमला कार्यवाहीं करने से बचता दिखाई पड़ रहा है, वही ग्रामीणों का कहना हम अगर नदी में बजरी के लिए जाने का प्रयास कभी कभार करते भी है ,तो जाने से पहले राजस्व ,पुलिस अमला मौके पर पहोच जाता है,फिर इनको इस तरह का अभय दान कैसे मिला हुआ है यह बड़ा सवाल है।