सिविल सर्जन का कारनामाः रात में फोन कर कहता है तुम मुझसे बात करोगी तो इंचार्ज बना दूंगा...सिविल सर्जन की अनैतिक हरकतों से परेशान नर्सिंग ऑफिसर ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर तोमर को दिया ज्ञापन
मुरैना। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ गजेंद्र सिंह तोमर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं और इस बार उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया है। रात में नर्सिंग ऑफीसरों को फोन कर कहता है कि तुम मुझसे बात करती रहोगी तो इंचार्ज बना दूंगा तथा शराब पीकर नर्सिंग स्टाफ को मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। पीड़ित नर्सिंग स्टाफने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सिविल सर्जन को हटाकर योग्य व्यक्ति को पदभार देने की मांग की है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में नर्सिंग स्टाफने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना के
रूप से प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर जब भी किसी पद पर रहते हैं, तब अपने पदीय अधिकारों का दुरुपायेग करते हैं। इनके द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ षडयंत्र करना, इनकी आदत में आ चुका है। इनके द्वारा रात्रि कालीन समय पर शराब पी ली जाती है, उसके उपरांत जिला चिकित्सालय के कई नर्सिंग ऑफिसर फोन करके परेशान किया जाता है। जब से डॉ. तोमर को प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया है, उस दिनांक से इनके द्वारा जिला चिकित्सालय के अधिकांश अधिकारियों, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। यह शराब के नशे में कई नर्सिंग ऑफिसर को फोन करते हैं और कहते हैं कि तुम मुझसे बात करती रहोगी तो मैं तुम्हें इंचार्ज बना दूंगा।अगर कोई लड़की इसका विरोध करती है तो उसको परेशान किया जाता है एवं वेतन आहरण नहीं करने की धमकी दी जाती है, इस कारण कई लड़कियां डर से शिकायत नहीं करती हैं। 23 अप्रैल को जब एक नर्सिंग ऑफिसर जो अपने वेतन के संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय में गई थी, जब उसने संबधित बाबू से वेतन निकालने की बात की, तब बाबू के द्वारा कहा गया कि सिविल सर्जन द्वारा अभी मना किया गया है। तब संबधित नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि मैं आपको पैसे भी दे दूंगी, इसके बदले बाबू के द्वारा कहा गया कि पैसों के बदले में सिविल सर्जन सर कुछ और चाहते है। इस बात पर संबधित नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि मैं अभी 05 माह की गर्भवती हूं इसलिए मुझे गा परेशान मत करो। इसके पश्चात पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर ने कलेक्टर को 23 अप्रैल को शिकायत भी की है और बताया है कि इस प्रकार की घटनायें हर किसी कर्मचारी के साथ दिन प्रति दिन होती रहती है, लेकिन के कई कर्मचारी डर के वजह से शिकायत नहीं करते। महिला नर्सिंग ऑफीसरो ने जिला कलेक्टर से मांग स की है कि डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर प्रभारी सिविल सर्जन को पद से हटाकर किसी अन्य योग्य प्र चिकित्सक को सिविल सर्जन का क प्रभार देने की कृपा करें, जिससे हम इ सभी नर्सिंग ऑफिसर भय मुक्त वातावरण में, मरीजों के हित के रा लिए लगन पूर्वक कार्य कर सकें तथा हमारे सम्मान की गरिमा को नि रखने की कृपा करें।
