अपने गृह ग्राम में ही पदस्थ सचिव,पैतृक गांव में ही जिम्मेदारों के साथ मिल कर, लिख रहा भृष्टाचार की इबारत , त्रस्त ग्रामीणो ने सचिव ,उपयंत्री के कार्यकाल के गांव में करवाए गये सभी निर्माण कार्यो की जाँच करने की मांग...
शेख़ अफ़रोज़ खण्डवा/खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक की गोलखेड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोलखेड़ा,इमलीढाना,रानी झिरी, बोरढाना,तावखेड़ी ग्राम आते हैं , यह जो सचिव पदस्थ है राधेश्याम कलमे यह उनका पैतृक ,गृह ग्राम भी है,गोलखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम इमली ढाना में सुखराम के घर के पास एक पुलिया के निर्माण का कार्य चल रहा है ,जिसके लिए सरकार द्वारा 5 लाख रु के आसपास राशी स्वकृत की गई है ,लेकिन ठेकेदार इंजीनियर,सरपंच,सचिव राशी का बंदरबाट करने में लगे हैं,पुलिया में घटिया किस्म का मैटेरियल लगाया जा रहा है , चर्चा यह भी चल रही है के सचिव और उपयंत्री दोनो ठेकेदार के रूप में अपने रिश्तेदारों के नाम से काम लेकर कर रहे हैं,ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि बिना बेस डाले पुलिया का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
पुलिया में लगने वाले बम्बे,कोठीयों के मध्य पत्थर भर दिए गए हैं,ऐसे घटिया निर्माण के चलते पुलिया कितने दिन टिक सकेगी यह कुछ कह पाना मुमकिन नही है ,थोड़ी सी बारिश होने पर ही पुलिया धंस जाएगी और आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यह मानक विहीन पुलिया कितना दिन टिक पाएगा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
ग्रामीणों का क्या वो तो कुछ भी कह सकते
राधेश्याम कलमे
ग्रा.पंचायत सचिव गोलखेड़ा।
उसको देखता हूं में जाकर
उपयंत्री नन्दू सिंह राठौर
जनपद पंचायत खालवा।
