मृतक के परिवार वालो को दी गई अन्त्येष्टि सहायत राशी।
• Harda Halchal
दीपगाव कला/ग्राम पंचायत दीपगाव कला में गोवर्धन कहार की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद मृतक गोवर्धन पिता जागेश्वर के परिवार वालो को 5000 रु की नगद अंत्येष्टि सहायता राशी ग्राम पंचायत के सरपंच रवि मीणा ,सचिव स्वाती सोनी के द्वारा घर जाकर दी गई इस मौके पर ग्रामीण जन और मृतक के परिवार के लोग मौजूद रहे