ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में सरपंच, सचिव और कृषक खुटवाल में बन रहे तालाब की मिट्टी, को लेकर हुए आमने सामने। अब देखना है कब तक राजस्व विभाग करता हैं कार्यवाही...
सिराली ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव के खुटवाल में कृषक शंकर लाल गौर द्वारा तालाब गहरी करण का काम कराया जा रहा है जिसमें शासन प्रशासन से किसी प्रकार कि अनुमति नहीं ली गई है और कृषक द्वारा बिना अनुमति के अवैध मुरम बेची जा रही है शासन कि रालटी चोरी कर शासन को भी कृषक द्वारा गुमराह कर नुकसान पहुंचा जा रहा पोकलेन मशीन से आयें दिन हो रही है अवैध तालाब कि खुदाई डम्परों से बैची जा रहा है मुरम ग्राम पंचायत महेन्द्र सरपंच सचिव द्वारा भी इस तालाब में चल रहे भारी वाहन से हो रही सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तहसील दार को अपने लेटर पेंट पर शिकायत कि गई थी जिसमें हल्का पटवारी सुनिल शर्मा द्वारा पंचनामा बनाया गया इनका कहना अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इनका कहना मेरे द्वारा पंचनामा बनाकर तहसीलदार को दे दिया गया है सुनिल शर्मा पटवारी।
सरपंच श्रीमती छाया संदीप गौर