ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में सरपंच, सचिव और कृषक खुटवाल में वन रहे तालाब की मिट्टी, को लेकर हुए आमने सामने। अब देखना है कब तक राजस्व विभाग करता हैं कार्यवाही...

 ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव में सरपंच, सचिव और कृषक  खुटवाल में बन रहे तालाब की मिट्टी, को लेकर हुए आमने सामने। अब देखना है कब तक राजस्व विभाग करता हैं कार्यवाही...


सिराली ग्राम पंचायत महेन्द्र गांव के खुटवाल में कृषक शंकर लाल गौर द्वारा तालाब गहरी करण का काम कराया जा रहा है जिसमें शासन प्रशासन से किसी प्रकार कि अनुमति नहीं ली गई है और कृषक द्वारा बिना अनुमति के अवैध मुरम बेची जा रही है शासन कि रालटी चोरी कर शासन को भी कृषक द्वारा गुमराह कर नुकसान पहुंचा जा रहा पोकलेन मशीन से आयें दिन हो रही है अवैध तालाब कि खुदाई डम्परों से बैची जा रहा है मुरम ग्राम पंचायत महेन्द्र सरपंच सचिव द्वारा भी इस तालाब में चल रहे भारी वाहन से हो रही सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तहसील दार को अपने लेटर पेंट पर शिकायत कि गई थी जिसमें हल्का पटवारी सुनिल शर्मा द्वारा पंचनामा बनाया गया इनका कहना अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


इनका कहना मेरे द्वारा पंचनामा बनाकर तहसीलदार को दे दिया गया है सुनिल शर्मा पटवारी।
       सरपंच श्रीमती छाया संदीप गौर
Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image