मंदिर-मस्जिद,स्कूल,बस स्टेंड के मध्य खुली अवैध शराब की दुकाने, देशी-विदेशी दोनों ही प्रकार की शराब का सेवन करने वालो का दिन भर लगा रहता है जमावड़ा..

मंदिर-मस्जिद,स्कूल,बस स्टेंड के मध्य खुली अवैध शराब की दुकाने

 

अवैध शराब,मादक पदार्थो की बिक्री को बन्द करने की अपील करते ग्रामीणा ।

देशी,विदेशी दोनों ही प्रकार की शराब का सेवन करने वालो का दिन भर लगा रहता है जमावड़ा..

सिराली तहसीलदार को अवैध शराब की ब्रिकी बन्द करवाने हेतु ज्ञापन देते ग्रामीण।
दीपगाव कला /सिराली थाने से है 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दीपगाव कला में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा.... अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए दर्जनो ग्रामीणों ने जाकर सिराली तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन,दीपगाव कला में अवैध शराब की बिक्री के कारण  युवा वर्ग शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं के मकड़जाल में फंसता जा रहा है। गांव गांव में आसानी से अवैध रूप से शराब बिकने से गांव के युवा वर्ग इसके चपेट में आ रहे है।आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की कमजोरी के कारण गांवों में अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों की माने तो शराब के धंधे में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उन्हें बढावा मिल रहा है। अवैध शराब का विक्रय करने वाले और पुलिस की मिली भगत के चलते कभी-कभार छोटा-मोटा केश बनाकर पुलिस अपने उच्च अधिकारियों को संतुष्ट तो कर दे रही है, लेकिन इनकी हरकत के कारण गांव में आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है और शराबियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है शराब के नशे में यह शराबी किसी के भी गले पढ़ कर गाली गलौज करते हैं और मारने पीटने तक उतारू हो जाते हैं कभी-कभी तो यह नौबत खाने तक पहुंच जाती है तब जाकर मामला शांत होता है।

दीपगाव कला के ग्रामीणों की मांग अवैध शराब सहित मादक पदार्थो की बिक्री पर लगे प्रतिबंध

*शराबियों के कारण घरों से निकलना हुआ दुश्वार*

बस स्टैंड से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 4 से 8 दुकाने कच्ची पक्की शराब की अवैध रूप से लंबे समय से संचालित हो रही हैं हद तो तब हो जाती है जब यह अवैध शराब का कारोबार करने वाले खुलेआम इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुनौती देकर कहते हैं के तुम ज्यादा से ज्यादा एक दो दिन यह हफ्ता भर ही हमारे इस अवैध शराब के धंधे को बंद कर पाओगे क्योंकि सब नीचे से ऊपर तक हमारे लिंक जुड़ी है हमारा कोई बाल भी बांका  नहीं कर सकता।

आसपास के ग्रामों के शराबियों एवं मादक पदार्थ के सेवन करने वालों के लिए दीपगाव कला बना मुख्य केंद्र

दीपगाव कला कुछ समय से अवैध शराब गंजे की बिक्री के लिए आसपास के ग्रामों में बहुत प्रचलित है दिनभर यहां आस-पास के गांव के मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है वह बड़े ही बेवकूफ तरीके से यहां से खरीद कर शराब गांजे का सेवन करते हैं और गांव के माहौल को गंदा करने का प्रयास करते हैं

बस स्टेंड से कुछ दूरी पर ही श्री राम मंदिर,मस्जिद ,स्कूल स्थित है,इसके बाद भी शराब का विक्रय जारी है

बस स्टेंड से कुछ दूरी पर श्री राम मंदिर और मुस्लिम समुदाय की मस्जिद स्थित है वही बस स्टैंड चौराहा पर सैकड़ो यात्रियों का दिन भर आना जाना लगा रहता है इसी मार्ग से होकर स्कूली बच्चे नौवीं से 12वीं तक की बड़ी लड़कियां छात्र-छात्राएं गुजरती हैं अगर समय रहते यह शराब का अवैध विक्रीय बंद नहीं कराया गया तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित होने का पूरा अंदेशा है ।


जयस जिला अध्यक्ष राकेश ककोड़ीया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खबर की पोस्ट शेयर कर इस अब शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है 


क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्राम में मादक पदार्थो के अवैध रूप से की जा रही बिक्री पर रोक लगनी चाहिए ,यह हमारे गांव के युवाओं को पतन की और ले जा रही है,में सभी जिम्मेदारो से अपील करता हु,समय रहते इसे बन्द करवाए  अन्यथा हमे आंदोलन करने पर विवस होना पड़ेगा।

लोकेश पाटिल हिन्दू जागरण 
मंच जिला संयोजक ।


हमारे साथी ग्रामीणों ने आज तहसिलदार महो.सिराली और थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन देकर अवैध शराब और मादक पदार्थ खरीद के सेवन करने वालों और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु मांग की गई है अगर समय रहते इसे बंद नहीं कराया गया तो हम कुछ आगामी समय में उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे

          सुमेर सिंह मीणा ग्रामीण दीपगाव कला।